सेना के हवाले होना चाहिए महू.. अमित वर्मा

मध्यभारत की सबसे बड़ी सैन्य छावनी के चारों ओर छाया कोरोना संकट..!

महू, जनता कांग्रेस प्रमुख अमित वर्मा ने शहर में 32 कोरोना पॉजीटिव की संख्या को घनत्व के हिसाब से अत्यंत ही चिंताजनक बताया है..! कई सैंपल पैंडिंग हैं गैटवैल आदि येलो जोन अस्पताल फुल हाऊस बता रहे हैं ! चूंकि महू शहर (डा. आम्बेडकर नगर) में एक लाख की जन आबादी अत्यंत ही घने क्षेत्र में एवं लगी हुई लाखों की सैन्य क्षेत्र की आबादी है अत: अब और प्रयोग अत्यंत ही घातक सिद्ध हो सकते हैं..! चूंकि जनता की खबरों के अनुसार इंदौर ,धार, निमाड़ आदि क्षेत्रों से आवागमन चोरी छिपे जारी है अत : वक्त आ गया है कि तुरंत ही महू को सख्ती के साथ सभी दिशाओं से सील किया जाते हुये सैन्य अधिकारियों के हवाले कर दिया जाये ! चूंकि यह देश के सबसे महत्वपूर्ण सैन्य छावनी का मामला है जिस पर अनुभवहीन प्रयोग घातक रहेगे..!!
इसी तारतम्य में जनता कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा द्वारा आज रक्षा मंत्रालय नईदिल्ली को फोन पर सूचित करते हुए कैन्द्रीय रक्षा सचिव एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान को ईमेल द्वारा शीघ्र संज्ञान लेने हेतू सूचित किया गया है कि महू सैन्य छावनी का सैन्य एवं शहरी दोनों क्षेत्र सभी जानमाल की सुरक्षा एवं कोरोना कंट्रोल हेतू तुरंत ही सेना की कमांड में दिया जाये..!

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief