3 मई के बाद की स्थिति के लिए गौर करें शिवराज जी..

जनता कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को दी 6 सूत्रीय सलाह

भोपाल : जनता कांग्रेस प्रदेश प्रमुख अमित वर्मा ने आज भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान अपने वकत्त्व में बताया कि प्रदेश के एक जागरूक जनसेवी राजनैतिक दल होने के नाते हमारी मुख्य टीम के द्वारा जो प्रमुख विचार आपको एक सलाह के द्वारा दिये जा रहे हैं वह यह हैं कि :
1) प्रदेश में गरीबों की सहायता के लिए भोजन एवं राशन व्यवस्था सरकारी कर्मचारियों की देखरेख में संचालित हो, राजनैतिक कार्यकर्ताओं द्वारा पक्षपात की संभावनाऐं कई जगह पायी गयी हैं ! बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड इन सबको परे रखकर वस्तुस्थिति अनुसार वितरण हो.!
2) मध्यमवर्गीय नौकरी पेशा, छोटे दुकानदार वर्ग के लिये बिजली, टेलीफोन, स्कूल की फीस आदि अन्य करों को माफ कर दिया जाये ताकि वे आर्थिक एवं मानसिक उत्पीडन से बच सकें.!
3) चिकित्सा व्यवस्था में रैपिड टेस्टिंग आफ कोरोना अपनायें ताकि जांच रिपोर्ट तुरंत आ सके और चेन के साथ रहकर उसे तोड़ा जा सके, अन्यथा पीछे भागते रहने से तो हम बहुत पीछे हैं कोरोना वायरस से..!
4) 3 मई के बाद ग्रीन , रेड जोन आदि सभी क्षेत्रों में पूरी छूट ना दी जाते हुये निश्चित समयावधि छूट दी जाये एवं सभी प्रकार के आवागमन, परिवहन पर अभी रोक जारी रहना चाहिए , ताकि स्थितियां नियंत्रण में रहें.!
5) आयुर्वेदिक उपचार आदि रक्षक दवाओं के पैकेट एवं प्राथमिक जांच आंगनवाड़ी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं की सहायता से मध्यप्रदेश के प्रत्येक घर तक पहुंचाई जायें..!
6) जहां भी समयावधि छूट दी जाये वहां प्रत्येक शहर कस्बे में हर 500 मीटर में एक सैनेटाईज बॉक्स (स्प्रे वाला) लगाया जाये. मास्क की अनिवार्यता के संबंध में दंडात्मक आदेश जारी किये जायें..!
प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज जी से हमारा अनुरोध है कि आप हमारे इन सुझावों पर गौर कर प्रदेश के भले के लिये इन्हे जरूर अपनायेंगे..

अमित वर्मा
राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी मप्र
जनता कांग्रेस पार्टी,
भोपाल..
मो : 09685164799

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief