लेकिन जनता तो पूछ रही थी कि लॉकडाऊन कब खुलेगा

प्रधानमंत्री जी आपने की आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा।।

भोपाल : 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज। देश की कुल जीडीपी का 10 प्रतिशत। श्रमिक, किसान, मजदूर, गरीब, मध्यम वर्गीय, उद्योगों के लिए है 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज।।
जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने वकत्व्य में बताया कि प्रधानमंत्री जी धन्यवाद, लेकिन यह तो बतायें कि घर में बंद पड़े देश वासी और सड़क पर पलायन कर अपनी जन्मभूमि लौट रहे मजदूरों के लिए क्या ? Lock down खुलेगा कब..? जो मजदूर लोग सड़को पर मर रहे हैं, उनके परिवार के बारे में क्या ? क्या उनकी मौतें सड़क की धूल में ही मिल जायेंगी..! अमीरों के लिए AC ट्रेन, विदेशीयों के लिये वन्दे मातरम् योजना के एयर इंडीया प्लेन लेकिन गरीब और मध्यमवर्गीय के लिये क्या. ? आज के हालात का जीडीपी बढने या गिरने से क्या संबंध..?

आपकी घोषणा क्या आज घर में 55 दिनों से बैठे सवा सौ करोड़ लोगों का का पेट भर देंगी ? जनता का सिर्फ एक ही सवाल है मोदीजी की लॉकडाऊन खुलेगा कब..?

कब खुलेगा जनता की घर , उद्योगों , दुकानों की इस अघोषित कैद का ताला..!

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief