
भोपाल : जनता कांग्रेस पार्टी के आनुषांगिक संगठन जनता कांग्रेस किसान मोर्चा में इंदौर जिले के वरिष्ठ किसान नेता प्रकाश चौहान को पार्टी महासचिव अमित वर्मा की अनुशंसा पर पार्टी प्रमुख डॉ माहताब राय ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ! चौहान पूर्व में मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के महू विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत रहे हैं.! नियुक्ति पश्चात ही किसान नेता प्रकाश चौहान ने अपना नंबर 09926061730 राष्ट्र के प्रत्येक किसान भाई और मजदूर के लिए सार्वजनिक कर बताया कि मैं हर समय मेरे किसान और मजदूर भाईयों के लिए उपलब्ध हूं..!
गौरतलब है कि आगामी उपचुनाव के मद्देनजर सांवेर विधानसभा क्षेत्र में जातिगत समीकरण एवं चौहान के प्रभावी जनाधार के चलते पार्टी उनपर टिकट का दांव खेल सकती है !
You must be logged in to post a comment.