छीपाबड़ से उठने लगी विजयंत गौर की मांग

•सुनील मालाकार

भोपाल/UPDATE
MPCG.COM

खिरकिया। नगर परिषद चुनाव को लेकर छीपाबड़ के विजयंत गौर के लिये टिकट की मांग उठने लगी है। अगर पिछड़ा वर्ग का आरक्षण आता है, तो छीपाबड़ से विजयंत गौर की मांग छीपाबड़वासियो ने की है। खिरकिया से अध्यक्ष बन चुके हैं इसलिये अब छीपाबड़ से बनना चाहिए।

खिरकिया नगर परिषद अध्यक्ष के लिये

1 पूनमचंद गुप्ता
2 रामविलास खण्डेल
3 वर्तमान श्रीमती यशोदा पाटिल
हैं।

छीपाबड़ से

1 भागीरथ खरबड़िया

2 रमेशचन्द्र लोमरे

दो अध्यक्ष रह चुके हैं, इसलिये इस बार विजयंत गौर को मौका मिलना चाहिए।

खिरकिया में दस वार्ड हैं छीपाबड़ में पांच वार्ड हैं

भाजपा युवा नेता विजयंत गौर पिता रमेशचंद्र गौर जो कि जनसंघ के समय से जनसंघ में काम किया। फिर जनसंघ से जनता पार्टी और भाजपा का गठन हुआ, तभी से भाजपा में काम कर रहे हैं। विजयंत गौर दो बार युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और नप खिरकिया में एल्डरमेन रह चुके हैं। वे भाजपा किसान मोर्चा के मंडल महांमत्री भी हैं। इन्हें विधानसभा का खिरकिया, छीपाबड़ का सहप्रभारी बनाया था। छीपाबड़ के 5 वार्ड में ऐतिहासिक जीत मिली थी और लोकसभा में भी पांचों वार्ड से अच्छी लीड मिली। इनकी कार्यशैली से प्रभावित लोगों का कहना है कि ये भाजपा में बड़ी ईमानदारी से काम करते हैं।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief