हर बॉल पर सिक्स मारने का प्रदर्शन कर रही है प्रदेश की भाजपा सरकार.. जनता कांग्रेस

भोपाल : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने आज भोपाल मुख्यालय से पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सारा प्रदेश जानता है कि मध्यप्रदेश में कोरोना की जंग में अप्रत्याशित विस्फोटक रिजल्ट रहे हैं जिसका कारण थे सत्ता मिटाने और बचाने के खेल में लगी दोनों प्रमुख पार्टीयां ! बावजूद इसके जैसे तैसे IAS और प्रशासनिक अधिकारियों मेडिकल कर्मचारियों की मेहनत से प्रदेश काफी हद तक कंट्रोल किया गया..!
बजाये आज मध्यप्रदेश की हालात सुधारने के प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने का कार्य करते हुये हर बॉल पर सिक्स मार दिया कहने और जनता से मनवाने की कोशिश में लगी है. !
वर्मा ने कहा कि एक तरफ देश में पडौसी राज्य गुजरात में भाजपा शराब बंदी लागू कर शराब पीना बुरी बात है कहती नजर आती है तो वहीं कुछ सौ किलोमीटर चलते ही मप्र में आकर यह सोच शराब बेचना देशहित राजस्व की बात कहती नजर आती है ! लगभग रोज शराब को ही लेकर चिंताग्रस्त दिखने वाली यह सरकार आज शराब प्रमोटर बन चुकी है..!
पूरे प्रदेश में कर्ज माफी के इंतजार से थका हुआ किसान आज अपनी वर्तमान फसल का अनाज गेहूं, चना, प्याज लिये खड़ा है भाव और तुलाई के इंतज़ार में , लेकिन यहां भोपाल में सरकार दावे कर रही है हर बॉल पर छक्का मारने के..!
बैंको ,लोन वसूली , रिकवरी वालों ने तकाजा करना शुरू कर दिया है आम आदमी को किश्त भरने के लिये, काम धंधे लेकिन वैसे ही बंद पड़े हैं ..!
मजदूर आज भी अपनी माटी की दौड़ लगा रहा है, जनता लठ्ठ खा रही है..! प्रशासन के खिलाफ की जा रही शिकायतों को सुनने वाला कोई नहीं है निरंकुशता नजर आ रही है अधिकतर प्रदेश में !

मध्यमवर्गीय वर्ग के लिये सबसे बड़ा संकट बन चुके हैं निजी स्कूल वाले जिन्होने मुख्यमंत्री महोदय का हरी झंडी मिलते ही वसूली मैसेज और फोन खड़खडाने शुरू कर दिये हैं आम जनता के, क्योंकि ट्यूशन फीस लेने की इजाजत आपने दे दी है जो अभी आवश्यक थी ही नहीं ! क्या यह है सफलता, अगर यह सफलता है तो आप ही खुश हो जाईये ! वर्मा ने संदेश देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी आप अनुभवी शासक हैं जनता के लिए, जनता के द्वारा बनी, जनता की सरकार बनिये वरना वो दिन दूर नहीं जब आपकी सरकार का हाल भी वही होगा जो पूर्व सरकार का हुआ है..!

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief