
..
भोपाल : प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में आगे बढ़ रही राजनीतिक पार्टी जनता कांग्रेस विगत विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़ा कर जनता के सहयोग से चुनाव लड़ चुकी है ! पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा के निर्देशन में आगामी उप चुनाव में जनता कांग्रेस के प्रत्याशी सभी सीटों पर खड़े होकर प्रदेश की जनता को भाजपा एवं कांग्रेस के अतिरिक्त तीसरा विकल्प देकर एक अच्छा विकल्प देने की तैयारी कर रहे हैं ! .. पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ आजम खान ने आज प्रदेश की राजधानी भोपाल मुख्यालय में बताया कि भय,भूख और भ्रष्टाचार से मुक्त साम्राज्य की परीकल्पना लिए तीसरे मोर्चे की पार्टी जनता कांग्रेस अपनी पूरी ताकत के साथ सभी 24 सीटों पर उपचुनाव लड़ने जा रही है । जिसके लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग एवं अन्य विकल्पों से सभी विधानसभा सीटों पर हमारी तैयारियां प्रदेश अध्यक्ष विपिन जी त्रिवेदी के नेतृत्व में प्रारंभ हो चुकी है । अगले माह जून के द्वितीय सप्ताह में एक बैठक भोपाल कार्यालय में आयोजित की गई है जिसमें मुद्दों एवं टिकटों पर प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा राय मशवरा किया जाएगा !
You must be logged in to post a comment.