कलेक्टर हो तो ऐसा… पथरीली राह, नदी पार कर बैठ गए खटिया पर

भोपाल/UPDATE
MPCG.COM

बड़वानी 29 जून/ बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने शुक्रवार को जिले के सबसे दुर्गम क्षेत्र भादल पहुंचकर सरदार सरोवर के डूब प्रभावितों से चर्चा की एवं उन्हें समझाइश दी कि जैसे ही नर्मदा में पानी बढ़े, वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। जिससे किसी प्रकार की क्षति ना होने पाए।
यहां पर मोटर बोट के माध्यम से पहुंचे कलेक्टर के साथ एसडीएम बड़वानी श्री अभय सिंह ओहरिया सहित अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ थे।
इसके पूर्व कलेक्टर श्री तोमर ने रोसर भी पहुंचकर वहां के स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की । इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित डॉक्टर अखिलेश खन्ना, एएनएम सुश्री ललिता बघेल एवं प्रमिला सिसोदिया से भी केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief