क्या कोरोना से ध्यान हटाया जा रहा है..?

चीन का मामला क्या देश की जनता से बड़ा ?.. जनता कांग्रेस

भोपाल : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने आज भोपाल में प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान अपना वक्तव्य जारी कर बताया कि विश्व के नक्शे पर कोरोना मामलों में अग्रणी स्थानों में चमक रहा भारत देश जिसे अब यहां कि सरकार के द्वारा अपने हाल पर आत्मनिर्भरता के पाठ के साथ छोड़ दिया गया है !

जनता के समुचित संसाधनों एवं रक्षा प्रणालियों योजनाओं पर से ध्यान हटाकर अन्य मुद्दों के द्वारा भटकाने की कोशिश की जा रही है ! केंद्र की भाजपा सरकार क्या आज यह भूल चुकी है कि कुछ ही दिनों में हम 6 लाख मरीजों की संख्या को भी क्रॉस कर जाएंगे कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं रोकथाम का कोई तरीका दिखाई नहीं दे रहा है बाबा रामदेव जैसे कई फिरकापरस्त जनता के साथ भावनात्मक मजाक करने को तैयार बैठे हैं !

लाखों की तादाद में काम धंधा छोड़ कर गए हुए मजदूर कहां है ? किधर है ? कैसे हैं ? उनको देखने वाला कोई नहीं ! बेरोजगारी एवं भुखमरी पैर पसारती जा रही है ऐसे में सरकार समेत प्रमुख विपक्षी दलों को भी पड़ोसी मुल्कों के साथ संबंध बनाने बिगाड़ने की लगी हुई है ! क्या हम अभी सबकुछ भुलाकर युद्ध की स्थिति में हैं? और यदि केन्द्र यह कहता है तो यह देश की जनता के साथ खिलवाड़ नहीं तो क्या है ..

हम हमारे प्रदेश की बात करें तो मध्य प्रदेश में आज भी वही हालात है जो मार्च-अप्रैल के महीने में थे ! सरकार स्वयं को बचाने के लिए ही संघर्षरत है माननीय मुख्यमंत्री महोदय खुद की कुर्सी एवं अपनी सरकार को बनाने – बचाने के लिए संघर्ष करते ही नजर आ रहे हैं मंत्रिमंडल का विस्तार होगा या नहीं होगा ? बस इन्हीं बातों पर ध्यान केंद्रित है शराब व्यवसाय को प्रमोट करना , निजी स्कूल वालों को बढ़ावा देना , कर्ज वसूलने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाहीयां ना होना, कर्मचारी -अधिकारियों की शिकायतों पर किसी प्रकार का कोई संज्ञान ना लिए जाना यह सब मध्यप्रदेश में बिगड़े हुए लॉ एंड ऑर्डर की ही निशानियां है !
माननीय मुख्यमंत्री महोदय से प्रदेश की जनता के बहुत बड़े वर्ग के साथ जनता कांग्रेस पार्टी का निवेदन है कि वह स्वयं के दल और सरकार बनाने-बचाने की प्रक्रिया को अभी भूलकर चुनावों की तैयारियां अभी छोड़ें और प्रदेश वासियों के हालात सुधारने की कोशिश करें अन्यथा कोरोना, बेरोजगारी एवं भुखमरी के यह हालात प्रदेश को 10 साल पीछे ले जाकर छोड़ देगें.. ! कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल भी फिलहाल सकारात्मक सोच के साथ भटकाव की बयानबाजी बंद कर मध्य प्रदेश को सुधारने पर ध्यान दें..!

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief