टाईगर तो जिंदा है परंतु राजनीति शर्मिंदा है.. जनता कांग्रेस

भोपाल : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने आज प्रदेश कार्यालय से जारी अपने वकतव्य में कहा कि सिंधिया जी का कहना है ‘टाईगर अभी जिंदा है’ ! मैं यही कहूंगा कि टाईगर तो अभी जिंदा है परंतु प्रदेश की राजनीति शर्मिंदा है !
कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं से विवाद के चलते सिंधिया जी द्वारा क्रोध भरे तोहफे में भाजपा को सरकार बनाकर दी गयी और आज बदले में लोकतंत्र का मजाक बनाकर कुल 33 मंत्रियों के मंत्रिमंडल में चौदह मंत्री बिना विधायकी के ही शपथ दिलाये गये ! क्या प्रदेश की जनता ने सिंधिया के लोगों को चुना था या कांग्रेस के लोगों को जो इन्हे लोकतांत्रिक मजाक के साथ शपथ दिलायी गयी ! भाजपा में रमेश मैंदोला , नीना वर्मा , सुरेंद्र पटवा आदि जैसे कई कद्दावर नेताओं को मजबूरी वश आज अपने हक से वंचित कर दिया गया..!
प्रदेश में लोकतंत्र का मजाक बना रही यह सरकार कितने दिन चलेगी यह देखना है क्योंकि शिवराज जी का यह महल सिंधिया नाम के सिर्फ एक खंबे पर ही टिका है ! कुछ जगह तो ऐसे विधायक मंत्री बना दिये गये जो क्षेत्रीय जनता की पसंद ना होते हुये गलती से विजयश्री हासिल किये बैठे हैं ! हालांकि प्रदेश की राजनीतिक समीकरण तो यही कह रहे हैं कि भाजपा का यह कार्य भाजपा को ही बहुत भारी पड़ने वाला है आंतरिक अवरोधों के कारण !! पलटकर जनता एवं सहयोगीयों की तरफ ना देखने वाले नेता आज अचानक मंत्री बन गये , प्रदेश का मतदाता आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है..!
यही वक्त है कि प्रदेश की जनता को भी दिल्ली राज्य की जनता की तरह अब प्रण करते हुए तीसरे मोर्चे को ही जीताना आवश्यक हो गया है वरना सत्ता का यह वॉलीबॉल यूं ही जनता को गेंद बनाकर चलता ही रहेगा..! जनता कांग्रेस तीसरे मोर्चे के झंडे को बुलंद कर इस प्रदेश की जनता के सम्मान की रक्षा के लिए खड़े रहेगी..!

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief