Bhopal. UPDATEMPCG/ मध्य प्रदेश में गरीबों और आदिवासियों से अब तक सूदखोरी करने वाले सूदखोरों की अब खैर नहीं है. सरकार ऐसा कानून बनाने जा रही है कि न केवल गरीब और आदिवासियों का उनका पैसा वापस होगा बल्कि सूदखोरों द्वारा गिरवी रखी गई रकम भी वापस होगी. सरकार के इस कड़े कदम के बाद माना जा रहा है कि इस कानून की अनदेखी करने वाले ऐसे कई सूदखोर जेल जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कहा है कि हम ऐसा कानून बना रहे हैं कि कोई व्यक्ति गरीबों, आदिवासियों को अधिक ब्याज पर ऋण देता है तो ऐसा पैसा वापस नहीं देना है। वह कर्जमाफ हो जाएगा और यदि किसी ने कुछ गिरवी रखा होगा तो वह भी वापस देना होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण योजना में ग्रामीण बसाहटों का सर्वे करके ग्रामीण जनता को मालिकाना हक दिलाया जाएगा। यह 100 दिन समाधान के सौ दिन है। हर कदम पर संबल योजना जनता का सहारा बनेगी। हम महिला स्वसहायता समूह को पोषण आहार का जिम्मा देंगे, जो स्वसहायता समूह डिफाल्टर हो चुके हैं उन्हें बहाल करेंगे। यह 100 दिन महिला सशक्तिकरण के दिन है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने छात्र-छात्राओं को लेपटॉप देने की योजना भी समाप्त कर दी, लेकिन अब कक्षा 12वीं के रिजल्ट आने वाले हैं, अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को लेपटॉप देगें। गरीब पथ विक्रेताओं को 10 हजार रूपया ऋण दिया जाएगा जिसकी गारंटी सरकार लेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए हमें चुनाव के रण में उतरकर शानदार सफलता प्राप्त करनी होगी। आने वाले दिनों में हम विकास और जनकल्याण का नया इतिहास रचेंगे। JAIHINDNEWS

You must be logged in to post a comment.