बिहार चुनाव : तीसरे मोर्चे के संयुक्त गठबंधन में जनता कांग्रेस..

नईदिल्ली : बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव हेतु पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों श्री यशवंत सिंन्हा एवं नागमणि के नेतृत्व में बन रहे (Third front Allience) तीसरे मोर्चे में शामिल होने का निर्णय कर चुकी है ! आज पार्टी सुप्रीमों डॉ माहताब राय के नेतृत्व एवं महासचिव अमित वर्मा के निर्देशन में केन्द्रीय चुनाव संचालन समिति की बैठक डॉ माहताब राय के निवास नईदिल्ली में संपन्न हुई ! जिसमें समिति द्वारा निर्णय लिया जाते हुए बिहार में बने पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिंन्हा के तीसरे मोर्चे में शामिल होकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया ! पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं केंद्रीय चुनाव संचालन प्रभारी अमित वर्मा ने बताया कि बिहार की जनता विगत पंद्रह वर्षों से लगातार बद से बदतर हालात में नारकीय जीवन जीने को मजबूर है ! लोकतांत्रिक मजाक बन चुका बिहार का लुटा पिटा गरीब मतदाता आज प्रदेश में नये विकल्प की तलाश में है ! भय, भूख और भ्रष्टाचार वाले इस वातावरण से बिहार की जनता को मुक्ति दिलाने के इस महाभारत में जनता कांग्रेस भी अपनी भूमिका सार्थकता के साथ सिद्ध करने जा रही है !
जनता कांग्रेस की ओर से चुनाव संचालन समिति बिहार प्रदेश की बागडोर एवं समस्त निर्णयों के सूत्र डॉ माहताब राय के हाथों में ही रहेगे ! बिहार प्रदेश की चुनाव संचालन समिति में आशीष कपूर, आर के यादव एवं अभिषेक कुमार को शामिल किया जाते हुए बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 26 जुलाई को पटना प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जा रही है जहां मजबूत सीटों एवं प्रत्याशीयों का आकलन कर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की रूपरेखा बनायी जायेगी !

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief