लॉकडाउन किसके लिए जनता या सरकार के लिए..!

क्या एकतरफा विचारों पर ही निर्णय लेंगी सरकार !

भोपाल : कोरोना के समय सामान्य आदमी कितना परेशान है, किसी से छुपा नहीं है । हर वर्ग चाह रहा है कि जनजीवन पटरी पर आए। लेकिन भाजपा सरकार ने तो कोरोना से बचाव का एक ही उपाय निकाला है वो है लॉकडाउन । आज जनता कांग्रेस अध्यक्ष विपिन त्रिवेदी ने प्रदेश मुख्यालय भोपाल से पत्रकारों से चर्चा के दौरान क़हा कि यह जो शब्द है “लॉकडाऊन ” जिसका नाम सुनते ही सामान्य आदमी का दिल थम जाता है। एक सामान्य चाय नाश्ते के ठेले वाले से लेकर प्रायवेट नौकरी वाला तक स्तब्ध हो जाता है। क्योंकि लॉकडाउन का फैसला करते है वो लोग जो ऐसी कमरों एवं गाडियों में काफिलों के साथ घूमते हैं और वे जिनको कोरोना के समय भी भरपूर सैलरी मिली ! जिनके लिए कोई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नहीं होता। त्रिवेदी ने कहा कि आज कोरोना से बचाव के लिए कुछ तानाशाह मंत्री, सांसद और अफसर जनता पर लॉकडाऊन रूपी पाबंदी लगाने पर आमादा है और आवाज दबाने के लिए नियम कानून भी प्रयोग में लाने में कोई शर्म नहीं. विचारों की अभिव्यक्ति स्वतंत्रता या तो खरीद ली गयी है या दबा दी गयी है ! जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष त्रिवेदी ने जोर देकर कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार का तो आप सभी को पता ही है । वो अपना सिंहासन बचाने में ही लगे है ! कांग्रेस अब महात्मा गांधी वाली कांग्रेस नहीं रही है जो जनता के मौलिक अधिकारों के लिए जेल तक चली जाती थी आज की कांग्रेस जेल जाने से डरती है !
तो जनाब सफेदपोश और लाल फिताशाही धारक महानुभावों आपसे जनता कांग्रेस पार्टी और प्रदेश की, देश की जनता का निवेदन है उसे सुनो कि पहले अपने लोगों पर ही लगाम लगा लो तो 80% कोरोना यूं ही खतम हो जाएगा। बाकी त्याग करने को तो जनता तैयार है। त्रिवेदी ने आग्रह करते हुए सरकार को कहा है कि अब लॉक डाउन करवाना है तो सोच लीजिए पहले गरीबों का जिनके पास कुछ नहीं होता, खाना कौन देगा? लॉक डाउन में किराना व्यवस्था कितनी पुख्ता रखी जायेगी ? जब 3 माह के लॉक डाउन में ही कोरोना नहीं रुका तो अब क्या रुकेगा ? अब लॉक डाउन से आम आदमी चिढ़ गया है, वह दोबारा कमरे में कैसे कैद होगा । जो मज़दूर काम पर लौट चुके हैं उनका क्या होगा ! ग्राहकी में पहले ही गिरावट है, और कितना नुकसान झेलेंगे ? कई मंत्री, नेता और उनके कार्यकर्ता तो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का मज़ाक उड़ाते हैं, तो क्या डंडे और डांट खाने के लिए आम जनता ही रह गई है ?
पुलिस फोर्स होता नहीं है, नगर सेवा समिति वालों को बिना पारिश्रमिक दिए बैेल की तरह काम पर लगा दिया जाता है। जनता कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष विपिन त्रिवेदी ने सरकार को सुझाव दिया है कि केवल मास्क, सैनीटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए, लापरवाहों को दंडित किया जाए । वरना देश के यशस्वी सुपरस्टार नेता और प्रदेश के मुखिया यह समझ लें कि जनता के पेट की आग कभी भी अच्छे अच्छे सिंहासन को नेस्तनाबूद कर सकती है ।
जनता कांग्रेस प्रदेश और देश की जनता के साथ आज सरकार से सिर्फ यही निवेदन करना चाहती है कि बिना सोचे समझे किया गया लॉकडाऊन देश में लाखों लोगों पर कहर बनकर टूट चुका है ! कृपया दोबारा इसकी पुनरावृत्ति ना की जाये , दूसरे विकल्प तलाशे जायें बजाय जनता को घरों में कैद करने के !

विपिन त्रिवेदी
प्रदेश अध्यक्ष
जनता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय, भोपाल (मप्र)

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief