
जनता कांग्रेस ने की मुख्यमंत्री से शिकायत !
महू, जनता कांग्रेस महू अध्यक्ष विकास यादव ने विद्युत मंडल महू की बेतहाशा बिल वाली मनमानी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जनता कोरोना की मार से पहले ही त्रस्त है उस पर से बिजली विभाग महू के द्वारा बेतहाशा राशि बिलों के रूप में मनमाने अंदाज में जनता से वसूली जा रही है ! शिकायतकर्ता जब विद्युत मंडल जा रहा है तो वहां मौजूद अधिकारी पहली बात तो किसी से मिलते ही नहीं है और यदि मिलते भी हैं तो बेइज्जती करते हैं या ज्ञान बांटते हैं ! इन दिनों मीटर की खराबी को मानने के लिए तैयार ही नहीं हो रहे हैं विद्युत मंडल महू के कर्मचारी अधिकारी गण, जिनके घरों के बिल ₹200 से ₹300 आते थे उनके बिल आज 15 सौ रुपए और जिनके बिल तीन से चार हजार आते थे उनके बिल आज 17 से ₹18 हजार बनाकर भेजे जा रहे हैं ! मीटर बदलने की मांग एवं अन्य शिकायत करने पर सुनने वाला कोई नहीं है, मनमानी जारी है महू कार्यालय में अधिकारियों की! जनता कांग्रेस अध्यक्ष विकास यादव ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र द्वारा अवगत किया है कि तत्काल इसका संज्ञान लेकर टेलीफोन पर उपलब्ध ना होने वाले इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस पूरे महू विभाग के सारे अकाउंट की जांच की जाए एवं बिल जिस आधार पर बनाए और प्रेषित किए जा रहे हैं उन आधार की जांच भी सक्षम अधिकारी द्वारा करवाई जाए..!
You must be logged in to post a comment.