औबेदुल्लागंज, ब्यूरो
UPDATE/दैनिक जयहिंद न्यूज़। औबेदुल्लागंज में जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी और पार्षद के बीच जमकर ठन गई। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुई बातचीत का एक कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़ नहीं करता है। बताते हैं कि पूरा मामला एक आरटीआई संबंधी जानकारी से जुड़ा है जिसे लेकर तनातनी हुई है।
वार्ड 6 इकलामा से पार्षद, शैलेन्द्र नागर ने जल संसाधन विभाग से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी। एसडीओ संजीव शर्मा ने पार्षद को फ़ोन लगाकर अब्शब्द कहे जिसका कथित ऑडियो रविवार को सोशल मीडिया पर छाया रहा।
“मैंने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी। जानकारी स्पष्ट न होने के कारण मैंने दोबारा जानकारी मांगी तो ऑफिस के एक कर्मचारी ने मुझे दो बजे बुलाया। मैं पहुंचा तो अधिकारी वहां मौजूद नही थे। बाद में मेरे पास एसडीओ साहब का फ़ोन आया और मुझे कई तरह से धमकियां दीं।”
शैलेन्द्र नागर,
पार्षद औबेदुल्लागंज नप. वार्ड 6
“बेवजह परेशान करते हैं। ऑफिस में कहीं रजिस्टर देखना, कहीं कुछ करना। यह कारण था। मैं आपसे बाद में बात करूंगा। मैं कहीं बैठा हूँ”
संजीव शर्मा, एसडीओ,
जल संसाधन विभाग औबेदुल्लागंज
You must be logged in to post a comment.