

जनता कांग्रेस ने उठाई मांग, बिजली बिल किए जाए माफ
भोपाल : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने आज भोपाल प्रदेश कार्यालय से जारी वक्तव्य में बताया कि मध्यप्रदेश में चार महीने के लॉकडाऊन के दौरान आम आदमी की दिनचर्या बहुत बड़े स्तर पर प्रभावित हुई है. छोटे बड़े व्यापार, उद्योग, रोजगार बंद रहने के कारण जनता अर्थ संकट को झेलते हुये मानसिक एवं आर्थिक रूप से टूट चुकी है ! ऐसे में बिजली विभाग द्वारा अनाप शनाप मनगढंत पैमाने वाली प्रणाली अपनाकर दिये गये बिजली के घरेलू एवं व्यवसायिक बिल जनता को आर्थिक संकट में डाल चुके हैं ! हालांकि सूत्र बता रहे है कि मध्य प्रदेश सरकार ने सभी विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बकाया राशि वसूली जाए। इस निर्देश के बाद सभी अधिकारियों में खलबली मची हुई है। यह भी कहा गया है कि जो लोग भुगतान नहीं कर रहे है। उनके घरों व दुकानों की बिजली काटी जाएं। यदि ऐसा हुआ तो जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता विद्युत वितरण कंपनी और मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने हेतु सड़क पर आने का निर्णय कर चुके है। वर्मा ने आरोप लगाकर कहा कि अभी उपभोक्ताओं के पास रोज़गार नहीं है और कई ऐसे लोग है जो बेरोजगार होकर अपने ही घरों में बैठे है। ऐसे में जब तक रोज़गार शुरू नहीं होता तब तक भुगतान करने में असमर्थ है। साथ ही किसान भी परेशान है। लॉकडाउन के बाद से किसान वर्ग भी कर्जो में डूब चुका है। ऐसे में अगर किसी भी उपभोक्ताओं पर वसूली को लेकर दबाव बनाया गया तो इसका विरोध करना जरूरी हो जाएगा।
You must be logged in to post a comment.