सीएम शिवराज खुद बना रहे हैं चाय और धो रहे हैं अपने कपड़े

भोपाल UPDATEMPCG.कैबिनेट बैठक में कोरोना पीड़ित शिवराज सिंह चौहान ने कुछ इस अंदाज में बयां की अपनी दिनचर्या …मैं पूरी तरीके से स्वस्थ हूं. मैं लगातार काम करने का प्रयास कर रहा हूं. खांसी लगभग समाप्त हो गई है, बुखार अब नहीं आ रहा है.आपको एक अनुभव आपको बताता हूं.अस्पताल में अपनी चाय खुद बना रहा हूं और अपने कपड़े भी खुद धो रहा हूं, कोरोना के कपड़े किसी और से नहीं धुलवाने चाहिए.कोरोना स्वावलंबन सिखाता है. कोरोना से बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है. मेरे हाथ का फ्रैक्चर हुआ था और मुझे भी फिजियोथेरेपी की आवश्यकता होती है लेकिन अस्पताल में कपड़े धोने के दौरान हाथ का मूवमेंट लगातार हो रहा है जिसके कारण हाथ में भी काफी आराम मिला है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief