अयोध्या जाकर 11 किलो चांदी का धनुष बाण भेंट करेगा रघुवंशी समाज : बलवंत सिंह रघुवंशी

भोपाल UPDATEMPCG. मध्य प्रदेश का रघुवंशी समाज राम मंदिर ट्रस्ट को अखिल भारतीय अखण्ड रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद द्वारा 11 किलो वजनी चांदी का धनुष और बाण अयोध्या जाकर भेंट करेगा. अयोध्या से अनुमति मिलने के दौरान समाज यह धनुष बाण भेंट करेगा. उक्त जानकारी अखिल भारतीय अखण्ड रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता बलवन्त सिंह रंघुवंशी ने UPDATEMPCG को बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की फोन पर ऑफ लाईन बैठक में यह तय हुआ कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण होने पर अखण्ड रंघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद भारत द्वारा 11 किलो वजन का चाँदी का धनुष एवं बाण श्रीराम मंदिर ट्रस्ट को भेंट करेगा। आज की मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर सिंह रंघुवंशी, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी गम्भीर सिंह छिंदविड़ा नंदभान सिंह मैहर (सतना), एडवोकेट अजीत सिंह,शक्ति सिंह होशंगाबाद, युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रंघुवंशी,प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद रघुवंशी गंजबासौदा, महिला विंग अध्यक्ष अंशु रघुवंशी गुना,युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर रंघुवंशी, कार्यवाहक अध्यक्ष रणजीत सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह उज्जैन, श्री ओमप्रकाश रंघुवंशी इंदौर, प्रवीण रंघुवंशी सिवनी, भोपाल जिला अध्यक्ष बृजेश रंघुवंशी, युवा जिला अध्यक्ष दिलीप रंघुवंशी, मुकेश रंघुवंशी,डॉ राहुल रंघुवंशी, शिवकुमार रंघुवंशी, अशोक रंघुवंशी, मनोहर रंघुवंशी शामिल थे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief