

आपके नेताओं के इशारे पर चल रहा हर जगह शासन
नई दिल्ली : जनता कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर महताब राय ने यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान मोदी सरकार और भाजपा की प्रदेश सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ मोदी पूरे राष्ट्र में लॉ एंड ऑर्डर का समुचित पालन करवाते हुए गुड गवर्नेंस का नारा देते फिरते हैं वहीं दूसरी और उनके नेता राज्य सरकारों को अपने निर्देशानुसार घुमाने और चलाने का काम कर रहे हैं ! उनकी मर्जी से कहीं भी तबादला हो जाता है तबादला करवाने या रुकवाने में भाजपा विधायक और मंत्री महारत हासिल कर चुके है ! उनकी मर्जी से कहीं भी नियम बन जाते हैं उनकी मर्जी से कहीं भी बाजारों की जगह बदल दी जाती है , उनकी मर्जी से कहीं भी लाक डाउन खुला रहता है उनकी मर्जी से कहीं भी लाक डाउन लग जाता है ! इस समय देश को सुधारी हुई आर्थिक व्यवस्था की आवश्यकता है तो आप 5 अगस्त को घंटे घड़ियाल बजाकर देश में फिर से धार्मिकता की लहर पैदा कर रहे हैं ।
डॉ राय ने जोर देते हुए कहा कि आम जनता मंदिर , मस्जिद नहीं जा सकती लेकिन आप के नेता बिहार और मध्य प्रदेश में अभी से खुलेआम चुनाव प्रचार कर रहे हैं चौक चौपालों पर छोटी-छोटी चुनावी सभाएं भी आयोजित होने लगी है ,10 से 20 गाड़ियों के काफिले आप के नेताओं के सब दूर दौड़ रहे हैं क्या है यह ?
इस देश में कोरोना है या नहीं इसका जवाब आज आम आदमी का दिमाग झकझोर रहा है । मध्यप्रदेश में आपको इस समय लोकतांत्रिक रूप से काम करते हुए इस अल्पमत की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा करना चाहिए और अगले 1 वर्ष तक किसी भी प्रकार का कोई भी चुनाव यहां नहीं होने देना चाहिए । लेकिन यहां तो एक तरफ कोरोना है तो दूसरी और चुनाव प्रचार जनता के दर्द से किसी को कोई लेना देना नहीं है ।
डॉ राय ने कहा कि बिहार के भी यही हाल है सारे देश का मजदूर वापस बिहार में आकर बैठा हुआ है लेकिन बिहार के लिए कोई सक्रिय कार्य करते हुए आप और आपकी सरकार अभी तक दिखाई नहीं दी । पूरे देश में जनता तंगहाली के दौर से गुजर रही है लगभग हर वर्ग का व्यक्ति अब परेशान हो चुका है, जमा पूंजी खत्म, रोजगार समाप्त हो चुका है और भाजपा सरकार देश और प्रदेश दोनों स्तरों पर ही मंदिर और चुनाव में ध्यान लगाए बैठी है ।
यदि यही है आपकी गुड गवर्नेंस तो जनता कांग्रेस पार्टी आपकी इस गुड गवर्नेंस की सार्वजनिक रूप से निंदा करती है । आशा है आप निकटतम समय में सही निर्णय लेकर देश को सही राह पर ले जाने का कार्य करेंगे ।
You must be logged in to post a comment.