देश में खण्डवा जिला स्वास्थ्य और पोषण में अव्वल, नीति आयोग ने सराहा, आयोग देगा 3 करोड़ अतिरिक्त

ब्रजभूषण दसौंधी

खण्डवा

UPDATE
MPCG.COM
जयहिन्द न्यूज़ ब्यूरो।
मध्यप्रदेश का खण्डवा जिला वर्ष 2019 के जनवरी-फरवरी महीनों में देशभर में स्वास्थ्य और पोषण के परिप्रेक्ष्य में अव्वल स्थान पर रहा है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ कान्त ने मुख्य सचिव श्री सुधि रंजन मोहन्ती को पत्र के जरिये इस उपलब्धि के लिये बधाई दी है। साथ ही संबंधित अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की है। खण्डवा जिला इस उपलब्धि के लिये तीन करोड़ रूपये के एकमुश्त अतिरिक्त आवंटन के लिये पात्र घोषित किया गया है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने खण्डवा जिला, राज्य और केन्द्रीय प्रभारी अधिकारियों से विचार-विमर्श कर 15 दिन के भीतर कार्य-योजना बनाकर नीति आयोग को भेजने के लिये कहा है। एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम की स्वीकृति के लिए गठित सचिवों की सक्षम समिति द्वारा इस कार्य योजना पर विचार किया जायेगा।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief