भारतीय संस्कृति का गौरवशाली क्षण है आज..

भोपाल : जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विपिन त्रिवेदी ने आज महासचिव अमित वर्मा के द्वारा जारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ माहताब राय के संदेश का वाचन करते हुए कहा की मेरे राम, आपके राम ..राम सबके हैं , हम सब राम के हैं मंदिर निर्माण शिलान्यास अवसर पर समस्त देशवासियों को बधाई देता हूँ भारतीय सनातनी संस्कृति का आज गौरवशाली क्षण है जब एक लंबी कानूनी प्रक्रिया और इंतजार पश्चात यह क्षण आया है..! आज हम संकल्प लें प्रभु राम की तरह दया, सहिष्णुता एवं सामाजिक एकरसता के साथ जीने का ! मैं डा महताब राय जनता कांग्रेस की ओर से समस्त देशवासियों से इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनाने का आग्रह करता हूं..

जय श्री राम.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief