थाना मिसरोद क्षेत्र में बीती रात चेकिंग के दौरान में 11 मील वाहन चेकिंग पॉइंट पर कार को रोकने का इशारा किया गया किंतु वाहन चालक द्वारा कार को न रोकते हुए भगा कर आगे ले गया। पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा किया गया, तभी दानिश नगर तिराहे पर आरोपी कार को छोड़कर फ़रार हो गए।
कार क्रमांक एमपी 04V3269 को चेक करने पर देसी मदिरा लाल की 24 पेटी कीमती करीब 1,20000/- रुपये कीमती पायी गई। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 415/20 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर वाहन नम्बर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.