पौधरोपण, रक्त दान कर मनाई हरदा जिले की 21वीं वर्षगांठ

हरदा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान में हरदा सर्किट हाउस तवा कॉलोनी में 21 पौधरोपण किया गया। मुख्यातिथि के रूप में हरदा विधायक कमल पटेल उपस्थित थे। विधायक कमल पटेल ने कहा कि हरदा को जिला बनाने के लिए उनके द्वारा आंदोलन, धरना, प्रदर्शन व चक्काजाम किया गया। बड़ा हर्ष होता है कि आज हरदा 21 साल हो गया है। फाउंडेशन के सदस्य अनिल वैध ने कहा कि आज 21 साल पहले हरदा जिला बना और अब हरदा को हरा भरा बनाना हर व्यक्ति का लक्ष्य होना चाहिए। फाउंडेशन के सदस्य शान्तिकुमार जैसानी ने बताया कि आज 21 साल हरदा जिले को पूर्ण हो चुका है हर वर्ष की तरह इस बर्ष भी पौधरोपण व रक्त दान कर हरदा को नीट हरदा, क्लीन हरदा, ग्रीन हरदा बनाया जाएगा। इस मौके पर आरएस शर्मा उपयंत्री PWD, बंटी गुहा, सुदीप मण्डलोई, सुधीर यादव,मेडिक रुनवाल, पवन सोनी, नितेश बादर, उत्तम तेनगुरिया, विवेक बादर, रमेश, रामजीवन, निर्भय दास, श्याम देवड़ा, सुरेश बिले,छोटेलाल, शयम बाई, सावित्री बाई, सोनू सेन मौजूद थे।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief