खंडवा मध्यप्रदेश से संजय चौबे की रिपोर्ट

शशिकांत सरयाम SDOP हरसूद जिला खण्डवा ने बताया पूरा मामला

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में देड़तलाई मार्ग पर ग्राम सांवली खेड़ा में गौवंश से भरे आठ पिकअप वाहनो को ग्रामीणों ने पकड़ा ओर पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस वक्त पर नही पहुंची तो ग्रामीणों ने आरोपियों को रस्से से बांधकर थाने तक जुलुस के रूप में लाए इस बीच आरोपियों से गौमाता के नारे लगवाए और कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगवाई। आठ वाहनों में कुल पच्चीस आरोपी सवार थे। जिन्होंने कुल बाईस गौवंश को ठूंस-ठूंस कर पिकअप जीप में भर रखा था। पुलिस ने गाड़ी तथा गौवंश को जब्त कर पच्चीस आरोपियों के खिलाफ 469 गौवंश अधिनियम 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर, आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief