नदी के तेज बहाव में फंसे होने की सूचना पर मौके पर पहुंची राजनगर पुलिस ने किया रेस्क्यू
भोपाल, UPDATEMPCG/ 23 जुलाई 2021/ छतरपुर जिले के राजनगर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने से पाय के पास फकीरा पुरवा में स्टेशन के पास कुटने नदी में दो युवक रामदीन पिता श्री भागीरथ उम्र 25 वर्ष, दीपक पिता श्री लखु उम्र 15 वर्ष निवासी कुदरपुरा अचानक नदी में फंस गए, जिनका रेस्क्यू थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने स्वयं किया।
पाय के पास कुटने नदी इतनी उफान पर थी कि दोनों युवकों का निकल पाना मुश्किल था, प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों युवक मछली पकड़ने के लिए नदी के पास गए हुए थे जहां अचानक नदी के तेज बहाव के चलते बीचोंबीच फंस गए। युवकों ने थाना प्रभारी पंकज शर्मा को दिल से धन्यवाद किया।
जिला कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों एवं राजनगर थाना प्रभारी को अवगत कराया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए पंकज शर्मा आनन-फानन में अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जब तक रेस्क्यू टीम आती तब तक कोई अनहोनी ना हो जाए जिसको देखते हुए वह स्वयं रेस्क्यू करने के लिए नदी में कूद गए और आरक्षक संजय सिंह के साथ ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों को रेस्क्यू कर उफनती नदी से सही सलामत बाहर निकाला, जिसकी सराहना ग्रामीण और क्षेत्र के लोग कर रहे हैं। पाय के पास कुटने नदी इतनी उफान पर थी कि दोनों युवकों का निकल पाना मुश्किल था, प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों युवक मछली पकड़ने के लिए नदी के पास गए हुए थे जहां अचानक नदी के तेज बहाव के चलते बीचोंबीच फंस गए। युवकों ने थाना प्रभारी पंकज शर्मा को दिल से धन्यवाद किया।
You must be logged in to post a comment.