हरदा UPDATE/जनसुनवाई में कलेक्टर ने जानीं लोगों की समस्याएं

हरदा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन, जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेशकुमार जांगिड़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा श्री हरिसिंह चैधरी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकों की समस्याओं को सुना। सुनवाई में समस्याओं के निराकरण के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में 97 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये गये।

पीपल के पौधौं का रोपण किया

खिरकिया UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। मंगलवार को शासकीय मॉडल उ. मा. वि. चौकड़ी में पीपल के पौधों का रोपण किया गया। पीपल के पौधों के साथ ही बरगद एवं नीम के पौधों का रोपण कार्य किया। इस मौके पर साला प्राचार्य स्टाफ मौजूद थे। UPDATEMPCG.COM

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief