भोपाल, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष श्री अभय दुबे
ने जारी अपने बयान में बताया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कोसते हुए कह रहे थे कि ‘कांग्रेस की मनहूस सरकार है, इसलिए मध्यप्रदेश में वर्षा नहीं हो रही है।’ अब कांग्रेस पार्टी शिवराजसिंह चौहान जी से जानना चाहती है कि क्या मध्यप्रदेश पर मानसून की मेहरबानी कांग्रेस सरकार के जनकल्याणकारी कर्मों का प्रतिसाद है।
मध्यप्रदेश पर मानसून लगातार मेहरबान है। आज दिनांक तक सामान्य वर्षा प्रदेश में 432.1 मिलीमीटर होनी चाहिए थी जिसकी तुलना में 430 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जो सामान्य है। वर्तमान में पूर्वी की अपेक्षा पश्चिमी मध्यप्रदेश के 31 जिलों में 12 से 65 प्रतिशत तक सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। जैसे भोपाल जिले में सामान्य से 63 प्रतिशत अधिक, खंडवा में 44 प्रतिशत, मंदसौर में 51 प्रतिशत, नीमच में 47 प्रतिशत, रतलाम में 59 प्रतिशत, शाजापुर में 51 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। वर्तमान में जो बारिश का दौर है, उससे तो पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में सामान्य मानसून की आपूर्ति होगी ही, साथ ही मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जो पांच अगस्त से पूर्वी एवं पश्चिमी मध्यप्रदेश में बहुत अच्छी वर्षा प्रदान करेगा।
कांग्रेस सरकार राहत के प्रति तत्पर
मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने जहां कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हुए हैं, वहां समूचे प्रशासन को अलर्ट किया है और मुख्यमंत्री जी स्वयं भी इस पर निगरानी रखे हुए हैं। वर्तमान में शाजापुर, खंडवा, मंदसौर और सीहोर में बाढ जैसे हालात निर्मित हुए हैं, जिसमें बाढ़ पीड़ित सभी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहंुचाया गया है, सिर्फ दो अस्थायी कैंप में खंडवा और शाजापुर कुछ परिवारों को रखा गया है। कुल मिलाकर प्रदेश में 250 घर बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री के निर्देशों से एसडीआरएफ के माध्यम से मदद पहुंचायी जा रही है। साथ ही 400 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों के नुकसान को चिन्हित किया गया है, जिन्हें यथोचित मदद पहुंचायी जायेगी।
मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पान्स फोर्स (SDERF) स्टेट डिजास्टर मेनेजमेंट अथाॅर्टी (SDMA) और राहत आयुक्त कार्यालय को समन्वय स्थापित कर प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के निर्देश दिये हैं। ताकि कोई जनहानि न हो। NDRF और एयरफोर्स को भी अलर्ट रखा गया है। हाल ही में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में नीमच, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुर कला, सागर, छतरपुर, मुरैना, खरगोन, खंडवा, पन्ना, दमोह, अलीराजपुर, सतना, रतलाम जिलों में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है। जिसके दृष्टिगत भी कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने संबंधित जिलों के जिलाधीशों को तत्परता से निपटने के लिए निर्देशित किया है। UPDATEMPCG/Bhopal
You must be logged in to post a comment.