जब तक बच्चों को वैक्सीन नहीं, तब तक स्कूल नहीं शिवराज जी

6 से 8 वीं तक का स्कूल खोलना गलत है ! अमित वर्मा

छात्रों का रैंडम टैस्ट करवाना गलत.. जनता कांग्रेस

भोपाल : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने आज भोपाल मुख्यालय से प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के उस फरमान का खुलकर विरोध करते हुए आपत्ति ली है जिसमें 1 सितंबर से स्कूलों में 6 वीं से बारहवीं तक के छात्रों की भौतिक उपस्थिति के साथ कक्षाऐं आरंभ करने की बात कही गयी है ! मुख्यमंत्री महोदय बिना बच्चों को वैक्सीनेशन किये आपकी सरकार यह खतरा किस आधार पर उठा रही है ! वर्मा ने कहा कि जब आपकी केन्द्र सरकार ने ही कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी और बच्चों पर उसके खतरे के संबंध में चिल्ला चिल्लाकर जनता को पिछले चार माह से निर्देश दिए हैं फिर ऐसे में आप क्यों बच्चों को घर से निकालकर स्कूलों में इकट्ठा करने जा रहे हैं ! आपके जुलाई में जारी पत्र में छात्रों पर रैंडम टैस्टिंग की बात कही गयी है जो सरासर निंदनीय कदम है जब डेढ वर्ष से सब बच्चे अपने घरों में परिवार के साथ सुरक्षित हैं तो आप उन्हे बाहर निकालने का खतरा क्यों उठा रहे हैं ?
अमित वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी जनता कांग्रेस आज प्रदेश भर की जनता के हित में और बच्चों छात्रों की रक्षा के लिए आपके निर्णय पर पुनर्विचार हेतू आपसे निवेदन करती है छात्रों पर दांव ना खेलें स्कूल इस पूरे सत्र में बंद ही रखे जायें ! अन्यथा यदि तीसरी लहर की शंका यदि सच हो गयी तो आपको और स्कूल संचालकों को अपने निर्णय पर पछताने का मौका नहीं मिलेगा, मासूमों की जिदगीयां खतरे में पड जायेंगी !

जनता कांग्रेस पार्टी स्कूल शिक्षा विभाग के इस निर्णय का विरोध करते हुए प्रदेश की जनता से बच्चों को तीसरी लहर की आशंका पूर्णतया समाप्त ना होने तक स्कूल ना भेजने का अनुरोध करती है !

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief