Big Update..सिंधिया जी भाजपा में नहीं जाते फिर भी गिर जाती कमलनाथ सरकार

सैयद जाफर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता

कमलनाथ सरकार ने 2700000 किसानों का कर्ज माफ किया
UPDATE MPCG
4800000 पेंशन धारियों को 300 से बढ़ोतरी करते हुए ₹600 प्रति माह पेंशन दी।

लगभग एक करोड़ परिवार को ₹100 में 100 यूनिट बिजली दी।

फिर भी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को इस्तीफा देना पड़ा।

सिंधिया जी भाजपा में नहीं जाते फिर भी गिर जाती कमलनाथ सरकार

सरकार गिरने के 20 दिन पहले 11 विधायकों ने छोड़ दिया था कमलनाथ सरकार का साथ

कांग्रेस से हरदीप सिंह डंग रघुराज कंसाना एदल सिंह कंसाना रणवीर जाटव कमलेश जाटव बिसाऊ लाल सिंह, और एक महिला विधायक

संजीव कुशवाहा ,राम बाई,बबलू शुक्ला ,और निर्दलीय विधायक शेरा भैया

5 मार्च 2020 को सिंधिया जी के स्थान पर दिग्विजय सिंह जी को राज्यसभा में भेजने का निर्णय होने के बाद पूरी तरीके से सरकार बचने की संभावना खत्म हो गई थी यह बात अलग है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का इस्तीफा 20 मार्च 2020 को हुआ।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply