Bhopal UPDATE MPCG. अंतर्रष्ट्रीय कंपनी और इंडियन कंपनी का भोपाल में एक बड़ी पार्टनरशिप लेकर कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई । इस अवसर पर विदेश से यूरोप यूरोप ऑस्ट्रेलिया यूरोपीय कंपनियों के डायरेक्टर भोपाल के नुरूस सबा पैलेस में पहुंचे जहां पर भोपाल की कम्पनी A 4 – EX के ऑनर अदनान और उनकी टीम मेम्बर की पार्टनर शिफ हुई। A 4- EX कम्पनी का पर्पज भारत के युवाओं को शिक्षा प्रदान करके ट्रेनिंग देकर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराना। इस मौके कॉन्फ्रेंस के चीफ गेस्ट लन्दन की कम्पनी में कार्यरत 16 देशों के प्रमुख ब्रजेश तिवारी उपस्थित रहे इसके अलावा विदेश से अंतरराष्ट्रीय कंपनी के अतिथियों में
एवजनी सेर्गीविच बबियतसिंन ( evgenii sergeevich babiytsyn) और लीना इगोरेवा सबेलनिकोवा
(Leena igoreva sabelnikova ) जिन्होंने कंपनी के बारे में उपस्थित जन समूह को कंपनी के बारे में विस्तार से बताया इसके अलावा मुख्य अतिथि ब्रजेश तिवारी जी ने अपने वक्तव्यं में कहा कि भविष्य में इस पार्टनरशिप से हमारे देश के सैकड़ों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे साथ ही देश में रोजगार की तलाश कर रहे है उन युवाओं के लिए बहुत अच्छा अवसर है। इसअवसर पर
A 4 – EX के ऑनर अदनान अंसारी के अलावा राज गुप् के डारेक्टर आशिम अंसारी ,संदीप मेहत सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही ।
इनका कहना है – A 4 – EX के ऑनर अदनान
जो लोग अपनी जॉब से रिटायर हो चुके है उनके लिए और ख़ासकर युवाओं के लिए ये बेहतर ऑप्शन है ये ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें कोई उम्र सीमा का बंधन न्हीं
उन्होंने बताया जो रॉक बेस्ट जो है आरमोनोटेक इंटरनेशनल पार्टनर हैं जो रेगुलर ब्रोकर हैं इसके अलावा हमने भोपाल में इंडिया का फस्ट इन्सुसेंट भोपाल में डाला है ये देश का पहला इन्सुसेंट कहलायेगा जो पढ़ायेगया इसके बारे में देगा बेहतर ट्रेडिंग के बारे में किन किन मार्केट में ट्रेड होती है अक्सर लोग कहते है कि इसमें लॉस होता है इसलिए हम लोगों ने ये पहल की है कि ये कार्य शुरू करने से पहले इसके बारे में विस्तार से यहां पर सिखाएं ताकि लॉस होने की गुंजाइश से भी बचा जा सके हम लोगों का मानना है कि मार्केटिंग के बारे में पहले अच्छे से जानकारी लेकर स्कूल सीख ले फिर उसके बाद इसमें इन्वेस्ट करें A 4 – EX के ऑनर अदनान का कहा है कि यह रिस्की काम है इसलिए पहले इसको अच्छे से सीखा जाए इसकी शुरुआत की जाए ताकि होने वाले नुकसान से बचा जा सके और उसी का यह विकल्प है हमारी कंपनी A 4- EX जो एक एजुकेशनल प्लेटफॉर्म है जो आपको यहां पर इसके बारे में विस्तार से पढ़ायेगा इसकी बारीकी बताएगा इसमें क्या गलतियां हो सकती है और क्या प्रकासन लेना है इस बारे में बेहतर तरीके से हम यहां बताएगें अपना अकाउंट बचाने के लिये और अच्छा प्रॉफिट पाने के लिएइंटरनेशनल मार्केट के बारे में बताएगा ।
हम A 4 – EX भोपाल से अब इंटरनेशनल कम्पनी रॉक बेस्ट आरमोनोटेक से पार्टनर शिफ करने जा रहे है।
इसमें मैन पार्टनर रॉक वेस्ट है जो हमारे लिए एक्सपर्ट ट्रेनर भी उपलब्ध करायेगी ऑनलाइन ट्रेनिग जो हम लोग देगें कैसे हमे प्रॉफिट दे सकते हैं ये सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी और देश प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
A 4 – EX का मतलब बहुत बड़ा लेकिन इसकी शुरुआत से लेकर आज जो इस मुकाम तक पहुंचे हैं उसमें हमारे भोपाल के ही जो कि 16 देशों में नेतृत्व कर रहे हैं बृजेश तिवारी सर जो इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट भी थे और उन्हीं के मार्गदर्शन में सी कंपनी हम स्थापित कर सकें और उन्हीं के मार्गदर्शन में हमने यह अपना एक नया सफर शुरू किया और सफलता पाकर आज अपने देश में इसकी शुरुआत भोपाल से करने जा रहा हूं।
उनके बारे में में कुछ बोलूं इसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं क्योंकि यहिं मेरे टीचर रहे है इन्ही से हमने शिक्षा लेने के साथ साथ इस कंपनी को शुरू करने में भी इन्हीं का मार्गदर्शन रहा है
वहीं इंडियन कंपनी शुरू करने वाले अदनान अंसारी के पिता आसिम अन्सारी ने कार्यक्रम में आये सेअभि अतिथियों का आभार माना और अदनान के टीचर ब्रजेश तिवारी जी का विशेष धन्यवाद दिया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही. जयहिंद न्यूज़ हिंदी दैनिक