UPDATE/हरदा : फिर उठी कुड़मी को कुर्मी करने की मांग

कलेक्टर से मिलकर सरकार तक पहुंचाई अपनी बात

हरदा/खिरकिया दैनिक जयहिन्द न्यूज़। बुंदेलखंडी, क्षत्रिय, कुर्मी, गौर समाज का प्रतिनिधिमंडल गौर समाज के जिला सचिव संतोष गौर के नेतृत्व में हरदा पहुंचकर कलेक्टर से मिला। समाज की गतिविधियों को लेकर चर्चा की। कुड़मी समाज को कुर्मी करवाने संशोधन हेतु गौर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पूर्व में मध्यप्रदेश के मंत्रियों से मुलाकात की और सामाजिक लोगों ने अपनी बात रखी। हरदा जिले में कुर्मी जाति के लोग लगभग 35 गाँवों में निवासरत हैं। शासन द्वारा जारी पिछडा वर्ग की सूची के क्रमांक 39 पर कुर्मी जाति दर्ज है। जिसे भारत सरकार से पिछड़ा वर्ग में मान्यता प्राप्त है, किंतु ग्रामीण बोलचाल की भाषा के आधार पर हरदा जिले में अधिकांश ग्रामों के राजस्व रिकॉर्ड में कुर्मी की जगह कुड़मी दर्ज है, जोकि मध्यप्रदेश अति पिछड़ा वर्ग सूची के क्रमांक 76 पर दर्ज है, जिसे भारत सरकार की पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल नहीं किया गया है जबकि, वास्तविक में कुड़मी और कुर्मी एक ही जाति के 2 नाम हैं। प्रदेश पिछड़ा वर्ग की जारी सूची क्रमांक 76 पर जो एकमात्र कुड़मी जाति दर्ज है, उसे वहां से विलोपित कर क्रमांक 39 में जो पिछड़े वर्ग कुर्मी उसमें शामिल किया जाए। जिला सचिव संतोष गौर, नितिन गौर संचालक संस्कार एकेडमी, जयनारायण गौर, मीडिया प्रभारी मदन गौर सहित गौर समाज के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

छीपाबड़ का जत्था रामदेवरा रवाना

खिरकिया दैनिक जयहिन्द न्यूज़। छीपाबड़ के नागरिक पैदल रामदेवरा निकलने से पहले छीपाबड़ के रामदेव मंदिर दर्शन करने पहुंचे। जिसमें शैतान सिंह राजपूत, भागवतसिंह राजपूत, छोटू कुशवाह सहित सभी ने रामदेवरा की ओर प्रस्थान किया। पैदल जा रहे श्रदालुओं का जगह-जगह स्वागत किया गया।

हरियाली अमावस्या पर किया वृक्षारोपण

खिरकिया दैनिक जयहिन्द न्यूज़। पिपल्या भारत में सुंदरनगर कॉलोनी पहेट रोड पर दो साल से पौधे लगाए जा रहे हैं। इस वर्ष 250 पौधे लगा चुके हैं और गुरुवार को हरियाली अमावस्या पर 50 पौधे और लगाए गए। इस मौके पर विजय सिंह राजपूत जनपद सदस्य, नरेंद्र सिंह राणा, पूनम सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे। नरेंद्र राजपूत ने बताया पौधों की देखभाल, रक्षा करना बहुत अच्छा लगता है, इसलिये हर वर्ष पौधे लगाता हूं।
शांति निकेतन स्कूल रोड का निर्माण हुआ पूरा

खिरकिया दैनिक जयहिन्द न्यूज़। छिपाबड़ की शांति निकेतन स्कूल का रोड निर्माण पूरा हुआ। यह रोड़ हरदा स्टेट हाइवे से स्कूल तक निर्माण कराया गया, ताकि यहां के रहवासियों को परेशानी न आये। वार्ड पार्षद श्रीमती मीना मालाकार ने बताया कि यह रोड की मांग कई अरसे से की जा रही थी। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं, पालकगणों को कीचड़ में से जाने को मजबूर थे। वहीं, कालोनी वाले भी कीचड़ में से निकल कर जाते थे। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मैंने नगर परिषद में मांग की और निर्माण करवाया। पहले स्ट्रीट लाइट भी नहीं थी।

अस्पताल के बायपास रोड पर छोटा गेट निर्माण की मांग

एसडीएम को प्रमुख नेताओं एवं नागरिकों ने ज्ञापन सौंपा

खिरकिया, दैनिक जयहिन्द न्यूज़। कांग्रेस और भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बायपास रोड पर मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए छोटा गेट बनाने की मांग की है।

एसडीएम व्हीपी यादव को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें बताया गया है कि अस्पताल में आने-जाने अभी बड़ा मेन गेट है। यह मेन गेट अंधे मोड़ पर होने से अंदर आने-जाने में दिक्कत होती है। इस गेट से ही अस्पताल में वाहनों का आवागमन होता है। इस गेट के समीप ही अंग्रेजी शराब दुकान भी है। गेट से निकलने के दौरान शराबियों की छिंटाकशीं से महिलाओं को अस्पताल आने-जाने दौरान दिक्कत होती है। समाजसेवी भरत हेड़ा, प्रवीण अग्रवाल, नगर विकास समिति अध्यक्ष अनिल दरबार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकरसिंह राजपूत, भाजपा मंडल महामंत्री सुधीर सोनी, पूर्व नपं उपाध्यक्ष जयंत नागड़ा, कांग्रेस पार्षद मीना मालाकार, भाजपा पार्षद ममता राजपूत, नितिन गुप्ता, सविता राजपूत, कविता मीणा, जनपद सदस्य दशरथ पटेल, कांग्रेस नेता संजय मिश्रा, दिलीप राजपूत, बंटी वर्मा, नितिन पारे, आनंद मांझी, अनुरूप बायवार, अजय जरिया, भाजपा नेता सुनील निलोसे, संतोष कलम, , नर्मदेश मिश्रा, प्रताप राजपूत, , सुरेन्द्र आठनेरे, राजदीप शर्मा सहित नगर के पांच दर्जन से अधिक नागरिक शामिल हैं। UPDATEMPCG/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief