सीएम की अपील, यूपी की बेटी एमपी आ जाए, हम रखेंगे पूरा ख़याल

भोपाल, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ

ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि उन्नाव दुष्कर्म मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला स्वागत योग्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी को असुरक्षित मान छोड़ने का निर्णय ले चुकी पीड़िता की माँ व परिजनों से मैं अपील करता हूँ कि वे सभी मध्यप्रदेश आकर बसने का निर्णय ले। हमारी सरकार आपके पूरे परिवार को सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी। बच्ची का हम बेहतर इलाज कराएँगे। उसकी बेहतर शिक्षा से लेकर सम्पूर्ण दायित्व हम निभायेंगे। किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं होने देंगे।
दिल्ली केस ट्रांसफ़र होने पर आपके दिल्ली आने-जाने की भी पूर्ण व्यवस्था करेंगे। बच्ची का प्रदेश की बेटी की तरह हम ख़याल रखेंगे। UPDATEMPCG/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief