मध्यप्रदेश अपडेट…नींबू,मिर्ची की माला पहनने वाले क्या जानें किसानों का दुःख दर्द

0 कांग्रेस ने किसानों को बर्बाद करने का काम किया


म्याना/गुना। कांग्रेस को बताना होगा कि उसने प्रदेश और गुना जिले के लिए क्या किया? कांग्रेस ने पूरे प्रदेश को तबाह और बर्बाद करके रख दिया। हमने प्रदेश को बीमारू से विकासशील बनाया और अब समृद्ध मध्यप्रदेश का निर्माण कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान रविवार को म्याना और गुना में आयोजित जनसभाओं में कहा कि कांग्रेस के एक नेता इन दिनों मिर्ची और नींबू की माला पहनकर घूम रहे हैं। इन्हें और इनके दिल्ली वाले नेता को यह तक नहीं पता की मिर्ची खेतों में कैसे लगती है और आज ये किसान और किसानी की बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 9 वें चरण के दूसरे दिन रविवार को गुना जिले के बम्होरी, गुना, राघोगढ़ और चाचैड़ा विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची। इस दौरान उन्होंने कई रथसभाओं और मंच सभाओं को संबोधित किया। म्याना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जब प्रदेश में सत्ता में रही तब किसानों को 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था। जिसे हमने घटा कर जीरो प्रतिशत कर दिया। उन्होंने कहा कि 15 साल पहले प्रदेश की हालत बुरी थी। कांग्रेस के जमाने में सड़क, पानी और बिजली का अतापता नहीं था। कांग्रेस ने विकास के कामों को ठप्प कर प्रदेश को बदहाल कर दिया था। लेकिन आज मैं गर्व से कह सकता हूँ कि हमने प्रदेश में न सिर्फ सड़कों का जाल बिछाया, बल्कि पानी और बिजली का भी भरपूर इंतजाम किया है।

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply