मिलावट और मादक पदार्थों पर CID नजर, डॉयल 100 पर पुलिस को दें सूचना

पुलिस मुख्‍यालय सीआईडी शाखा ने की प्रदेशवासियों से अपील

भोपाल, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। खाद्य पदार्थो में मिलावट एवं अवैध मादक पदार्थो की बिक्री संबंधी गतिविधियों की सूचना पुलिस को देकर जिम्‍मेदार नागरिक होने का परिचय दें। इस आशय की अपील पुलिस मुख्‍यालय की अपराध अनुसंधान शाखा ने प्रदेश के नागरिकों से की है।

अपराध अनुसंधान शाखा ने अपील जारी कर प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि यदि कोई व्‍यक्ति खाद्य पदार्थो में मिलावट व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री आदि गतिविधियां संचालित कर रहा हो तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने,कंट्रोल रूम, डायल-100 सेवा अथवा संबंधित जिले के पुलिस अधिकारियों को जरूर दें। खाद्य पदार्थो में मिलावट की वजह से फैल रही घातक बीमारियों एवं नशे की लत से आम जनता को आप सबकी सजगता से बचाया जा सकता है। हाल ही मे सामने आई खाद्य सामग्री में मिलावट की घटनाओं को लेकर मध्‍यप्रदेश पुलिस भी पूरी तरह सजग एवं मुस्‍तैद है। सभी जिलों की पुलिस को इस संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। UPDATEMPCG/Bhopal.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief