भोपाल, UPDATE/ जयहिन्द न्यूज़। यूं तो मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ
अपनी व्यवहारकुशलता और सबके प्रति समान चिंता का भाव रखते आये हैं। यही कारण रहा कि उनकी छवि अन्य राजनेताओं से कहीं अलग है। वे जो भी कुछ करते है, वो सबसे अलग होता है। फिर वो चाहे किसानों की कर्जमाफी का मामला हो या गरीबो की भलाई और उनके हितों की चिंता का, सभी में उनकी बेहतर कार्यप्रणाली की झलक मिलती है। पिछले 6 माह में कुछ पत्रकारो के आकस्मिक निधन पर शासन की ओर से तत्काल आर्थिक सहायता पहुँचाने में वे काफी उदार साबित हुए। फिर वो चाहे पुष्पेंद्र सोलंकी का मामला हो या ग्वालियर के श्री गोस्वामी और इंदौर के श्री बाफना आदि का, समय रहते परिवार को आर्थिक मदद दिलाने में कमलनाथ की सरकार पीछे नहीं रही । ऐसा ही वाक्या हुआ भोपाल- इंदौर के पत्रकार श्री चन्दा बारगल का। श्री बारगल का आकस्मिक निधन 10 जुलाई को भोपाल में हुआ, अंतिम संस्कार में हुई शोकसभा में प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा
की पहल पर मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की ओर से शासन की पत्रकार कल्याण योजनान्तर्गत बारगल परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई। इतना ही नहीं, श्री बारगल की 13 वीं के पहले ही आर्थिक सहायता स्वीकृत भी कर ली गई और विगत 27 जुलाई को आदेश भी जारी हो गए। UPDATEMPCG/Bhopal
You must be logged in to post a comment.