राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा बोले, पूरी ताकत से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

29, 30 एवं 31 जनवरी को तीन दिवसीय कार्यकर्ता कैंप भी

नवगठित जनता कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की समीक्षा बैठक संपन्न
भोपाल,Update. राजधानी भोपाल में जनता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर विगत विधानसभा चुनाव पश्चात प्रथम समीक्षा बैठक आयोजित की गई ! राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अमित वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री आजम खान के समक्ष विभिन्न विधानसभाओं से आए प्रत्याशियों एवं 18 जिलों के जिला अध्यक्षों ने विगत चुनाव का विवरण एवं हारने के कारणों का विवरण दिया।
समीक्षा उपरांत मीडिया प्रभारी दिनेश रायसेन ने बताया कि जनता कांग्रेस का गठन विगत वर्ष में ही हुआ है एवं अभी ग्राम पंचायतों एवं निकाय क्षेत्रों में जनता कांग्रेस की पकड़ उतनी नहीं हो पाई है कि जिसके दम पर विधानसभा चुनाव लड़कर जीता जा सके! फिर भी पार्टी ने जहां-जहां भी चुनाव लड़ा वहां कार्यकर्ताओं ने मेहनत करते हुए पार्टी की रीति नीति जनता तक पहुंचाई एवं जनता का समर्थन भी प्राप्त किया! कई क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विधानसभा उम्मीदवारों को प्रोत्साहित भी किया गया। इनमें खिलचीपुर विधानसभा से इरशाद मंसूरी, खरगोन से अब्दुल सत्तार, कसरावद से मोहम्मद इब्राहिम, महू से श्रीमती माया वर्मा, राऊ से वीरेंद्र चंदवा का पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया।
पार्टी की आगामी योजनाओं के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अमित वर्मा ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। वर्मा ने यह भी बताया कि पार्टी के एयरपोर्ट रोड लालघाटी स्थित कार्यालय को इसी माह के अंत तक एममपी नगर क्षेत्र के करीब स्थापित किया जा रहा है। पार्टी में प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने एवं आगामी योजनाओं की जानकारी देने के लिए 29, 30 एवं 31 जनवरी को तीन दिवसीय कार्यकर्ता कैंप भी भोपाल में आयोजित किया जा रहा है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief