अवैध शराब माफियाओं पर आबकारी की दबिश

औबेदुल्लागंज, UPDATE/जयहिन्द न्यूज़ ब्यूरो। रायसेन जिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी दीपम् रायचुरा के नेतृत्व में सघन अभियान निरंतर जारी है। विगत दिनों से अवैध मदिरा के विरुद्ध चल रही कार्रवाई के तारतम्य में शुक्रवार को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशन में एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी दीपम् रायचुरा के मार्गदर्शन मे वृत औबदुल्लागंज प्रभारी पूजा चंद्रन वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में नाहर फैक्टरी के पास, मंडीदीप रोड पर देर रात्री नकेबंदीे कर दुर्गेश सिंह परिहार, पिता हनुमत सिंह परिहार को दो पहिया वाहन हीरो मेस्ट्रो न. एमपी.38.एस.2194 से दो काले थैलो व प्लास्टिक की बोरी में, वाहन की डिग्गी से कुल 322 पाव अवैध देशी मदिरा 57.96 बीएल मय वाहन एवं मदिरा मौके से गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।कार्यवाही मे शैलेंद्र भील प. आबकारी उप निरीक्षक ज़िला रायसेन एवं मुख्य आरक्षक सेवक राम व ममता आदिवासी का योगदान रहा। UPDATEMPCG/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief