दबंग थाना प्रभारी गौर के आने के बाद कम हुआ क्राइम

सुनील मालाकार

हरदा, दैनिक जयहिंद न्यूज़। जिले के रहटगांव पुलिस थाना में जबसे थाना प्रभारी राकेश गौर

ने कमान संभाली है, तभी से क्राइम कम हुआ है। रहटगांव थाना क्षेत्र में सभी बीटों में कड़क गश्त करना, ताकि चोर चोरी न कर सके। यातायात व्यवस्था में काफी सुधार किया है। चोरी, अवैध, सट्टा, जुआ काफी अपराधों को नियंत्रण किया है। जैसा कार्य उन्होंने सिराली थाना क्षेत्र में किया है, वैसा ही कार्य वो रहटगांव में कर रहे हैं। जनता उनके कार्यो की सराहना कर रही हैं। पुलिस को अब ज्यादा मेहनत करते देखा जा रहा है। सभी बीटों पर पुलिस पर जनता का विश्वास बढ़ रहा है। पुलिस जनता का विश्वास हासिल करने में कामयाब हुई है। डाॅयल 100 पर जनता द्वारा फोन लगाया जाता है, जिस पर तुरंत कार्यवाही की जाती हैं। श्री गौर के रहते 19 बालिकाओं का अपहरण का मामला सुलझाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से गौर साहब ने थाने की कमान संभाली है तब से अपराधों में लगातार कमी आ रही है। वाकई वे एक दबंग पुलिस अधिकारी हैं।
एसपी के विश्वास पर खरे उतर रहे हैं गौर
थाना प्रभारी राकेश गौर ने बताया कि मैं पूरे क्षेत्र में क्राइम कम करना चाहता हूं। यहा की जनता भी बहुत अच्छी है। कानून व्यवस्था में मेरा पूरा साथ दे रही है। यहां का आपसी भाईचारा भी बहुत अच्छा है। एसपी महोदय, एडनिशल एसपी व एसडीओपी महोदय मुझे पूरा सहयोग करते हैं। मुझे समय-समय पर समझाईश देते हैं इसलिये मुझे कोई परेशानी नही आती है। UPDATEMPCG/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief