• राकेश शर्मा ने की मुख्यमंत्री कमलनाथ से हस्तक्षेप की मांग
भोपाल, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा

ने कहा है कि एमपीनगर मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा कोचिंग हब है, जहां हजारों बच्चे-बच्चियां रोज पढ़ने जाते हैं। अगर कोचिंग के सामने गुमटी लगा दी जाएंगी, तो कहीं ना कहीं बच्चियों की सुरक्षा को खतरा हो जाएगा। असामाजिक तत्व लगातार उस क्षेत्र में घटनाएं करते रहते हैं। उनको और इससे और बढ़ावा मिलेगा। पूर्व में बच्चियों के साथ कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। प्रशासन किसके दबाव में यह कदम उठा रहा है, यह समझ से परे है, क्योंकि एमपी नगर के रहवासियों ने भी इसका विरोध किया है। और एमपी नगर के व्यापारी भी इसका विरोध कर रहे हैं। साथ ही साथ रेलवे जिसकी जमीन है वह भी इसका विरोध कर रहा है। जिस सड़क के सामने प्रशासन गुमटी लगाने का प्रयास कर रहा है वह रोड सिंगल है। जहां से मुश्किल से बाहर निकलना हो पाता है। दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसी स्थिति में वहां अगर गुमटी और लग जाएंगी, तो वहां यातायात की स्थिति क्या होगी। राकेश शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि वह अपनी हठधर्मिता को छोड़कर कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चे, बच्चियों की सुरक्षा एवं एमपी नगर रहवासी और एमपी नगर के व्यापारियों की मांग को देखते हुए अपने निर्णय पर पुनः विचार करें। साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस विषय पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करना चाहिए कि वह इस तरह का निर्णय ना लें जो असामाजिक तत्वों को कोचिंग के सामने रहवासियों के मकानों के सामने खड़े होने का बहाना व ठिया उपलब्ध कराएगा। प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर अपने निर्णय को तुरंत वापस लें और गुमटी वालों को किसी अन्य स्थान पर अपना व्यापार करने की सुविधा उपलब्ध कराएं। UPDATEMPCG/Bhopal
You must be logged in to post a comment.