किसान एवं डूब क्षेत्र रहवासी चिंतित

बमनाला,UPDATE/ जयहिन्द न्यूज़। 24 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण खरगोन जिले के अधिकांश गांव जलमग्न, नदी, नाले उफान पर। हालांकि किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बमनाला एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही पिछले 24 घंटे से बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर है स्थानीय वेदा नदी भी अपने पूरे वेग से बेह रही है नगर के अधिकांश क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है वहीं गुरुवार हाट बाजार होने के कारण बारिश की वजह से वह भी प्रभावित हुआ है मुख्य बाजारों में भी अनेक दुकानें बंद रही गरीब व निचली बस्ती के निवासी एवं किसान भी इस आफत की बारिश के कारण चिंतित नजर आ रहे हैं अधिक बारिश होने के कारण फसल सड़ने का डर एवं खरपतवार होने का भय किसानों को सता रहा है वही क्षेत्र के आसपास के प्राइवेट स्कूलों में भी छुट्टी घोषित की गई है हालांकि किसी भी प्रकार से कोई जनहानि की खबर नहीं है
करंट फैलने से बिजली रही बंद
स्थानीय हनुमान मंदिर के पास बिजली पोल से करंट फैलने के कारण लगभग 3 घंटे विद्युत प्रदाय बन रहा। स्थानीय विद्युत मंडल के जेई नरेंद्र मोरे के अनुसार किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। करंट की खबर लगते ही वे मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने लाइट बंद करवा कर फेल रहे करंट वाली जगह को व्यवस्थित कर बिजली चालू की। UPDATEMPCG/Bhopal
You must be logged in to post a comment.