भोपाल : 23 नवम्बर, 2019 UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़/भोपाल।
सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा है कि बैंकिंग क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा का ज्ञान बहुत जरूरी है। आज के दौर में न केवल बिना पढ़े लिखे बल्कि पढ़े लिखे व्यक्ति भी साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं। विशेष रूप से बैंकिंग क्षेत्र में आए दिन ऑनलाइन ठगी की घटनाएं होती रहती हैं। समुचित जानकारी एवं सतर्कता से इनसे बचा जा सकता है। बैंकों का दायित्व है कि वे न केवल साइबर क्राइम से स्वयं को सुरक्षित रखें अपितु उचित जानकारी प्रदान कर ग्राहकों को भी इससे बचाएं। डॉ. गोविन्द सिंह अपैक्स बैंक में सहकारी बैंकों के लिए साइबर क्राइम विषय पर आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. सिंह ने इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन की महत्ता बताते हुए कहा कि न केवल राज्य स्तर अपितु जिला सहकारी बैंकों एवं प्राथमिक साख सहकारी समितियों के स्तर पर भी इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जानी चाहिएं।
कार्यशाला को जनसम्पर्क एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, अपैक्स बैंक के प्रशासक श्री अशोक सिंह, आयुक्त सहकारिता डॉ. महेश अग्रवाल तथा अपैक्स बैंक के प्रबंधक श्री प्रदीप नीखरा आदि ने भी संबोधित किया। संचालन प्रबंधक श्री विनोद श्रीवास्तव ने किया। कार्यशाला में नाबार्ड, अपैक्स बैंक, सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.