भोपाल,UPDATEMPCG. मेवात घराने से ताल्लुक रखने वाले प्रसिद्ध इंटरनेशनल कलाकार की-बोर्ड प्लेयर शाहिद मासूम देश के सुप्रसिद्ध तानसेन समारोह में परफार्म करेंगे।
मीडिया से बातचीत में शाहिद मासूम ने कहा कि इस प्रोग्राम में नामचीन गायक तलत अज़ीज़ के साथ प्रस्तुति देंगे। इसके बाद मुंबई में आयोजित रिलायंस के प्रोग्राम में शामिल होंगे।
पश्चिमी वाद्य की बोर्ड को पहली बार तानसेन समारोह में मौका
उन्होंने कहा कि ये पहला मौका होगा जब भारतीय संगीत के बादशाह और सुर सम्राट तानसेन की नगरी में और उनकी याद में होने वाले इस प्रतिष्ठापूर्ण कार्यक्रम में की-बोर्ड के स्वर शामिल होंगे। शाहिद मासूम ने कहा कि ये आप सब की दुआ और अल्लाह का करम है कि अमेरिका में आयोजित इंडियन फेस्टिवल में हमारा कार्यक्रम बेहद सफल रहा और हजारों हजार लोगों ने इसकी सराहना की।
गौरतलब है कि लय-ताल की समझ के लिए वे अपने पिता सूफी गायक मुन्नवर मासूम की तालीम को सारा श्रेय देते हैं। शाहिद बताते हैं कि संगीत और भारतीय संस्कृति तो मुझे विरासत में मिली है। मेरा रुझान इंस्ट्रूमेंट में देख कर मुझे उसी दिशा में प्रोत्साहित किया गया। मेरी गलतियों को बहुत ही प्यार से और नजाकत से दूर किया गया। संगीत के प्रति लगन ने मुझे भारत के कोने-कोने तक पहुँचाया है। मुझे देश के नामचीन लगभग सभी प्रमुख संगीत समारोहों और कार्यक्रमों में अपनी कला समझ की प्रस्तुति का मौका मिला है।
आकाशवाणी और दूरदर्शन के बी ग्रेड के कलाकार शाहिद से कई उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो की-बोर्ड वेस्टर्न स्टाइल का इंस्ट्रूमेंट है, लेकिन बहुत कोशिशों से इससे भारतीय शास्त्रीय संगीत तक पहुँचने में सफलता पाई है।
You must be logged in to post a comment.