सियासत का ये खुशनुमा मंजर

..जब पीसीसी पहुंच गए बीजेपी के ये नेता और फिर मिले कांग्रेस नेता से यूं गले

UPDATEMPCG/ ना-ना आप जो सोच रहे हैं, ये अंदाजा ठीक नहीं है, बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर मुख्यमंत्री कमलनाथ के समन्वयक नरेंद्र सलूजा की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं, बल्कि वे अचानक आज सौजन्य मुलाकात करने पीसीसी चले गए. फिर क्या था, साथ-साथ इंदौरी नमकीन, गज़क व चाय का लुत्फ़ लिया।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief