भोपाल UPDATEMPCG/ जनता कांग्रेस के महासचिव अमित वर्मा ने आज प्रदेश के मौजूदा हालात पर UPDATEMPCG से चर्चा करते हुये बताया कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार अपने अंतिम दिनों में जिस तरह बचने के लिए छटपटा रही है उससे सत्ता की लोलुपता भरा चेहरा जनता के सामने उजागर हो चुका है..! शिवराज सरकार को हटाने के लिए जनता को जो जगह जगह वादे किए गए थे उन सबकी पोल खुल चुकी हैं प्रदेश भर में भ्रष्टाचार चरम पर है लॉ एंड आर्डर बिगड़ा हुआ है ! पुलिस कांग्रेसी नेताओं की गुलामी कर उनके विरोधीयों को खुलेआम षडयंत्रों के जालों में फंसा रही है..! शराब बंदी के नारे लगाने वाली कांग्रेस आज सरकार में आते ही शराब व्यवसाय की प्रमोटर बन चुकी है.. किसान आज भी वही दर्दनाक जीवन जीने को मजबूर है , शिक्षा माफिया खुलकर प्रदेश की जनता को लूट रहा है..! जेलों में बेकसूर बंद और अपराधी सड़को पर मजे कर रहे हैं ! पुलिस खुलकर सौदेबाज़ी कर रही है, कुल मिलाकर हर मोर्चे पर यह कमलनाथ सरकार फेल हो चुकी है जिसका सबूत है प्रदेश के सबसे बड़े युवा क्रान्तिकारी नायक महाराज सिंधिया और छह मंत्रीयों का कांग्रेस को अलविदा कहना ! कांग्रेस सरकार बनायेगी एक बेहतर मध्यप्रदेश वाला नारा आज उनकी ही आपसी फूट में कहां खो चुका है यह किसी को पता ही नहीं !
जनता कांग्रेस तीसरे मोर्चे में विश्वास रखने वाला राजनैतिक दल है जो आज प्रदेश भर की जनता में सत्ता के इस खेल को समझने और समझाने के लिए अपने हजारों कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश अध्यक्ष विपिन त्रिवेदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की जनता को जागरूक कर रहा है ! अमित वर्मा ने प्रदेश भर की जनता एवं सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ताओं से प्रदेश में तीसरे मोर्चे की पार्टीयों को मजबूत करने के लिए अपील की है! JAIHINDNEWS

You must be logged in to post a comment.