मध्य प्रदेश में जंगलराज : राकेश शर्मा

Bhopal/UPDATEMPCG/ बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा ने भाजपा मुख्यालय पर हुए हमले की निंदा करते हुए कमलनाथ सरकार की जमकर की घेराबंदी. श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हमला इस बात को सिद्ध करता है कि मध्य प्रदेश में जंगलराज आ गया है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. आज जो भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर हमला हुआ है उसमें कहीं ना कहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की सहमति है. सरकार आती जाती रहती हैं पर मध्य प्रदेश जो शांति का टापू है उस शांति के टापू की शांति कांग्रेस के नेता अब छीन रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा हुआ है. मैंने 2 दिन पूर्व ही मध्य प्रदेश के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी से मांग की थी कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधायकों को उचित सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. अभी तक प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगी. उल्टा आज बीजेपी कार्यालय में घुसकर जिस तरह का तांडव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मचाया है मध्यप्रदेश में अब कौन सुरक्षित है, इसका जवाब कौन देगा. इस हमले से यह सिद्ध हो गया कि कांग्रेस ने यह स्वीकार कर लिया है कि उनकी सरकार अब मध्यप्रदेश में नहीं है. JAIHINDNEWS

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief