कोरोना के लिए सक्रिय नीति बनाये मोदी सरकार..- जनता कांग्रेस
जरूरत है संक्रमितों को ढूंढ निकालने की !!

नईदिल्ली UPDATEMPCG : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने कोरोना मामले में मोदी सरकार से निवेदन कर अपना वक्तव्य जारी करते हुए कहा है कि : भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से आग्रह कर रहा हूँ सरकार सुविधा से ज्यादा सुरक्षा पर विचार करे। कोरोना को मानव सेवा एवं सड़क पर सामना कर के मिशन से ही खत्म किया जा सकता है। राजनीति और सत्ता जाने के डर से नहीं । अगर भारत सरकार सही रणनीति नहीं तय करता है तो सब मरने के लिए तैयार रहो। भारत सरकार को सलाह है लाश उठाने के लिए एम्बुलेंस का बजट भी तय कर ले। बहुत जरूरत पड़ने वाली है देश को ? भारत सरकार पावर का गलत और अधूरा इस्तेमाल कर रही है ! इस वक्त लोगों को डरा धमकाकर घर में बैठाने के बजाय इस 21 दिन लाकडाऊन कर्फ्यू के दौरान ही उनके बीच में जाये सरकार और हर घर जाकर पता करे की कहां कोरोना के मरीज हैं और कहां नहीं? शायद देश के लोग अभी मेरे बात को मजाक मे ले रहे है लेकिन जल्द ही देखने को मिलेगा त्राहिमाम त्राहिमाम वो कहावत तो आप सबने जरूर सुना होगा विनाश काले विपरीत बुद्धि, यही परिस्थिति देश की सरकार और नागरिको की हो चुकी है। भविष्य मे सरकार भी लाचार होगी और जनता भी और मै भी और आप भी ? अफसोस की उस वक्त कोई कुछ नहीं कर सकता आँसू बहाने के अलावा। कोरोना से लड़ाई में देश हारने वाला है यदि सारे संक्रमित फौरन नहीं मिले तो । इटली और अमेरिका से भी दर्दनाक हालत होने वाली है ,क्योंकि हम घनत्व के हिसाब से बहुत बड़ी जनसंख्या हैं !
फिलहाल सकारात्मक कदमों की आवश्यकता है मात्र कुछ ही दिनों में पूरे देश में जनगणना जिस तरह से पूरी की जाती है उसी तरह से एक मिशन चलाया जाए जिसमें घर-घर जाकर कोरोना के मरीज ढूंढे जाएं एवं उन्हें समाज से एक अलग दर्जा देकर ठीक होने तक अस्पतालों में रखा जाए ! यही एक तरीका है जो जल्द ही सकारात्मक रूप से इस समाज को सुरक्षित और स्वस्थ कर सकता है इस तरह से बैठे रहने से कुछ नहीं होने वाला..! इस कार्य के लिए जिस तरह से जनगणना एवं अन्य मिशन के लिए सरकार अपने कर्मचारियों से काम करवाती है उसी तरह से इस मिशन में भी सेना के साथ साथ, सरकारी कर्मचारी, मेडिकल कर्मचारी , एनसीसी एनएसएस , लायंस क्लब, रोटरी क्लब, एन.जी.ओ एवं आंगनवाड़ी आदि कर्मचारी तुरंत ट्रेनिंग देकर लगाए जाएं जो घर-घर जाकर अपने क्षेत्र अनुसार पता करें कि किस घर में मरीज है और किस घर में नहीं.. 21 दिन के बाद जो महीनों का मिशन है उन सब का इंतजार करने से तो अच्छा होगा मात्र कुछ दिनों में इस मिशन को पूरा कर लेना..!

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief