जनता कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर महताब राय ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथों


नई दिल्ली UPDATEMPCG : जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर महताब राय ने आज मोदी सरकार के बिना तैयारी वाले लॉक डाउन को आड़े हाथों लेते हुए अपना वक्तव्य जारी कर बताया कि : आज सुबह विशेष काम हेतु मुझे
नई दिल्ली से आनंद विहार होते हुए गाजियाबाद जाना हुआ तो रास्ते मे जो तस्वीरें देखी वो बड़ी भयानक थी, उसको मैने अपने आँखों से देखा जिसको में शब्दों के माध्यम से परोस रहा हूं, जी हाँ नहीं नहीं ये पार्टीशन के दौर की तस्वीरें नहीं हैं बल्कि 21 वीं सदी के हिन्दुस्तान की तस्वीरें है.. 2020 के हिन्दुस्तान की…जहां हज़ारों की तादाद में सड़को पर भूखे प्यासे ये लोग.. कई कई सौ किलोमीटर या तो पैदल चल चुके हैं या 200, 300, 500, 700 किलोमीटर की यात्रा तय करनी इन्हें अभी बाक़ी है…पैदल हां पैदल…
किसी के कंधो पर बच्चे हैं..तो किसी के कंधों पर भारी बोझ.. किसी मां की गोद में दूध पीता बच्चा है तो कोई गर्भवती… पैरों में छाले हैं..आंखों में आसूं..और मासूम बच्चे उनकी तक्लीफ़ के बारे में तो लिखा भी नहीं जा सकता…इनका क़ुसूर सिर्फ एक ही है कि ये ग़रीब हैं.. अपना और अपने बच्चों का पेट पालने के लिए बेहतर ज़िंदगी की तलाश में अपने गांव से इस बड़े शहर आए थे…जिसने पल भर में इन्हें अपने ही मुल्क में मुहाजिर बना दिया..कोरोना से पहले तो भूक से मर जाएंगे..और मरना ही है तो अपनों में जाकर मरेंगे..ये सुनकर भी अगर आप सुकून से सो पा रहे हैं तो अपने आपको इंसान कहना बंद कर दिजिए..आप WORK FROM HOME कर सकते हैं लेकिन इनका न तो काम रहा और ना ही घर..जिन मेट्रो का जाल बिछाने के लिए इन मज़दूरो ने अपना पसीना बहाया वो इनकी ज़रुरत के वक़्त बंद हैं..
जिन रेलों की पटरियों को इन्होंने बिछाया वो इनके घर तक नहीं जातीं.. जिन अमीरों के घरों को इन्होने खड़ा किया उनके दरवाज़े इनके लिए बंद हैं.. जिन फैक्ट्री मालिकों के ये हाथ थे उन मालिकों ने अपने हाथ इनके लिए पीछे कर लिए…ज़ुल्म की इससे बड़ी इन्तेहा आपने नहीं देखी होगी.. इसका ज़िम्मेदार कौन है.. इनकी तकलीफ़ और आहों का हिसाब कौन देगा..
ख़ैर जिनका कोई नहीं होता उनके लिए भगवान/ खुदा होते है.. हिसाब सब का होगा.. हाँ उनका भी जो ख़ुद को ज़मीन का खुदा समझ बैठे हैं.. ।
लाॅक डाउन हो या नोटबंदी मरता गरीब ही है
और हर बार नारा देशहित का होता है..! JAIHINDNEWS
You must be logged in to post a comment.