मदद शर्तों और दिखावे पर नहीं की जाती.. जनता कांग्रेस

भाजपा नेता और सरकार सुधार करें..- विपिन त्रिवेदी

सतना UPDATEMPCG/जनता कांग्रेस पार्टी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष विपिन त्रिवेदी ने वक्तव्य में बताया कि आज निश्चित रूप से इस समय हम सभी एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं ऐसे में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शोभा नहीं देते , लेकिन कई जगह देखा जा रहा है कि इस महामारी पर भी मार्केटिंग की जा रही है और मार्केटिंग के साथ-साथ कुछ सरकारी नीतियां मनमानी वाली हो चली है..! जैसे भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश भर में चलाया जाने वाला अन्नदान कार्यक्रम सराहनीय है लेकिन स्थानीय लोगों की मानी जाए तो इसमें भी मार्केटिंग के अलावा और कुछ नहीं हो रहा है दिखावा एवं पब्लिसिटी के ऊपर आधारित है यह सारे कार्यक्रम.! छोटा सा गांव हो या बड़ा शहर हर जगह फोटो सेशन एवं न्यूज छपवाने की प्राथमिकता है.. दूसरी ओर शिवराज सरकार ने जो नीतियां लागू की है जैसे गरीबों को राशन आदि सुविधाएं तो उनमें भी एक शर्त जो डाली है वह यह कि जिनके पास राशन कार्ड होगा उन्हें ही मुफ्त राशन दिया जाएगा मैं अपने राजनीतिक मध्य दल के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से यह निवेदन करूंगा कि वह पहले यह स्पष्ट करेंगे कि क्या प्रदेश के सभी गरीब लोगों के पास एवं कमजोर वर्ग के लोगों के पास राशन कार्ड है ? यह आश्चर्यजनक तथ्य है लेकिन सत्य भी है कि प्रदेश के लगभग 30 से 35 फ़ीसदी गरीब एवं निम्न वर्ग के लोग ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है तो ऐसे में उन तक मदद कैसे पहुंचेगी सरकार की.?
सरकार को चाहिए कि इस समय सभी लोगों को एक समान मदद पहुंचाई जाए एवं यह राशन कार्ड आदि नीतियां हटाकर घर घर पहुंच सेवा के माध्यम से गरीबों तक दवा , दूध एवं राशन तुरंत पहुंचाया जाए एवं भाजपा के प्रदेश आलाकमान भी अपने कार्यकर्ताओं को निर्देशित करें कि यह पब्लिसिटी एवं एडवरटाइजिंग छोड़कर मानव सेवा का कार्य करें.! हमारा राजनीतिक दल जनता कांग्रेस भी आज मानव सेवा कार्यों में मप्र के लगभग 14 जिलों में काम कर रहा है लेकिन हमने कभी भी अपने आप को इस मेहनत की मार्केटिंग करने के लिए उपलब्ध नहीं कराया इस समय आवश्यकता है हमदर्दी दया एवं संयम की.. प्रदेश की जनता से भी मेरा आग्रह है कि वह इस समय संयम एवं धैर्य के साथ अपने घरों में रहे तथा प्रशासन को सहयोग करें ! सरकार से मांग है कि वे शर्तों पर आधारित नीतियां ना बनाये ! JAIHINDNEWS

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief