
असहाय प्रतीत हो रहे हैं शिवराज मामाजी..- अमित वर्मा
भोपाल UPDATEMPCG/जनता कांग्रेस के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अमित वर्मा ने आज वक्तव्य में शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि : प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई सरकार ही नहीं है कोई मंत्री नहीं है किसी प्रकार का कोई मंत्रिमंडल गठन करने का अंदेशा भी दिखाई नहीं दे रहा है ! ना कोई गृहमंत्री है , ना ही कोई स्वास्थ्य मंत्री ..! एकमात्र मुख्यमंत्री और उनके प्रशासनिक सचिवों के आधार पर सरकार चल रही है ! क्या यह एक महामारी और आपदा से लड़ने वाले राज्य कि स्वस्थ निशानियां है ?
भाजपा के वरिष्ठ नेता बिना किसी प्रशासनिक और ओहदे पर बैठे हुए प्रशासनिक अधिकारियों की हाजिरी लगवा रहे हैं और अपने दरबार में मीटिंग ले रहे हैं ! क्या यही वह लोकतंत्र है जिसकी अपेक्षा शिवराज सिंह जी चौहान के स्वस्थ एवं स्वच्छ माने जाने वाले राजकाज से की जाती है ..!
मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार तो अभी हरकत में दिखाई नहीं दे रही है लेकिन उनके कार्यकर्ता जरूर अपने आप को प्रशासनिक दूत बताकर हर जगह कार्य करते नजर आ रहे हैं यह आम जनता के लिए एक पीड़ादायक विषय बन चुका है क्योंकि किसी एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं को ऐसी आपदा में पक्षपात के साथ अधिक छूट मिलना लोकतंत्र की निशानी नहीं कही जा सकती है ! मुख्यमंत्री महोदय भोपाल से बाहर प्रदेश की चिंता कीजिये मंत्रीमंडल गठन कर जिलेवार प्रभारी नियुक्त करें, चिकित्सा व्यवस्था पर सीधे निगरानी करें, प्रदेश में भोजन, राशन, दवा वितरण व्यवस्था भाजपा कार्यकर्ताओं के बदले प्रशासनिक व्यक्तियों से करवायें ताकि किसी भी बात में पक्षपात की संभावनाऐं ना रहें!
You must be logged in to post a comment.