बमनाला, मुकेश जायसवाल/ बृजभूषण दसौंधी updatempcg.com दैनिक जयहिन्द न्यूज़/भोपाल।
2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान के तहत बमनाला में स्वच्छ भारत भीकनगांव के कर्मियों ने रिमझिम बारिश, कीचड़ एवं गंदगी से गुजर कर निकाली स्वच्छ भारत अभियान की रैली। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्थानीय राजपूत धर्मशाला में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत बमनाला द्वारा किया गया जिसमें जिला पंचायत के पुरुषोत्तम पाटीदार जिला समन्वयक हीरालाल पाटिल भीकनगांव जनपद पंचायत सीईओ आरिफ खान सहायक विकास विस्तार अधिकारी कुमारी मधु ठक्कर ग्राम पंचायत की सरपंच जाति बाई दागोडे उपसरपंच राजेंद्र सिंह तवर जनप्रतिनिधि पत्रकार एवं ग्रामीण व विद्यालय की छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इस मौके पर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की बात कही गई।
भीकनगांव स्वच्छ भारत अभियान के कर्मियों ने बमनाला के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। उक्त रैली में रोहिणी सोलंकी गायत्री प्रजापत निशा राठौड़ पूजा बबीता आदि उपस्थित थीं। सतीश सोहनी, भगवान सिंह गिन्नारे, हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य अखिलेश कानूनगो ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। UpdateMpCg.com
You must be logged in to post a comment.